फिर भी

चुल्हे की चिंगारी से गृहस्थी जल कर राख नही पहुचा मौके पर कोई भी अधिकारी

हरदोई बेहन्दर ब्लाक के पिलखिनी गाँव में चुल्हे की चिंगारी से गृहस्थी जल कर राख हो गई आग से करीब एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है बताते चले की पिलिखिनी गाँव में कल सम्भू सिंह में मकान में चुल्हे पर खाना बनाते समय निकली चिंगारी से आग लगई कल दोपहर में शम्भू सिंह के दो बेटे दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करते है।

कल दोपहर घर पहुचे थे जिसके बाद बेटो को खाना बनाने के लिये शम्भू की बहु ने चुल्हे पर खाना बनाने लगी और चिंगारी से पूरा घर जल कर राख हो गया जिसमे नगद में पाचस हजार रुपये जो शम्भू के लडके कई महिनो बाद कमा कर लौटे थे वो जलने के साथ घर की पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गई।

जिसका लगभग पचास हजार रुपये से अधिक कीमत के समान व जेवर व घर में रखे छ: बोरा गेहूँ 2 बोरा सरसो, एक बोरी धान, करीब 30 किलो चावल जल कर राख हो गये शम्भू सिंह के छ: बेटे है तीन बहुये है उनके कई बच्चे है काफी बड़ा परिवार होने के कारण ये लोग मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे।

अब जब आग लगने से पूरा घर जल कर राख अब परिवारको रोटी के भी लाले पड़ गये है। मौके पर कोई भी अधिकारी नही पहुचा है ग्रामीणो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके अन्य मकानो में आग नही पहुच सकी।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version