शिवहर: जिले के पिपराही प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर गांव में लगभग दो सप्ताह पहले सगे भाई-बहन की मृत्यु मस्तिष्क ज्वर (इंसेफेलाईटिस) से पीड़ित होने के कारण हो गई। मृतक बच्चें के पिता दिनेश तिवारी ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया दिनांक 7 नवम्बर 2017 को सुबह 4:00 बजे पांच वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं शाम के 4:00 बजे आठ वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की मृत्यु मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित होने के कारण हो गई तथा उसी दिन सुबह 4:00 बजे एक बकरी भी मृत्यु हो गई
उनके सबसे छोटे पुत्र अभिषेक जिसकी आयु ढाई वर्ष हैं कि भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं। गौरतलब बात यह हैं कि मस्तिष्क ज्वर (इंसेफेलाईटिस) का यह मामला जिले का यह पहला मामला नहीं हैं। लेकिन इस तरह का हृदय विदारक पहला मामला जरूर हैं।
एक के बाद एक करके अपने दो जिगर के टुकड़े को खोने वाले वार्ड नंबर- 11 रतनपुर निवासी दिनेश तिवारी अंदर से पूरी तरह टूट चुके हैं। रो-रोकर उनका और उनके परिवार का बूरा हाल हो गया हैं। उपर से परिवार की बिगड़ी हुई माली हालत दिनेश तिवारी के लिए एक बड़ी त्रासदी से कम नहीं हैं।
ऐसे में शोकाकुल निर्धन परिवार की मदद में उठने वाले हाथ भी किसी वरदान से कम नहीं होगी। लेकिन मृतक बच्चें की मां के अनुसार सामाजिक सहायता को छोड़कर अभी तक किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिली हैं। यहां तक कि कबीर अंत्येष्टि योजना का भी लाभ नहीं मिला हैंं।
[स्रोत- संजय कुमार]