ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में एक बड़ा धमाल कर चुके हैं ICC की ताजा रिपोर्ट के अनुसार स्टीवन स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर तो बरकरार है ही साथ ही उनके 945 अंक हो गए हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
945 अंक हासिल करने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं 945 अंक प्राप्त करने के साथ स्मिथ ने इंग्लैंड के महान बल्लेबाज लेन ह्यूटन की बराबरी कर ली है अब अगर उनसे कोई आगे है तो वह है सर डॉन ब्रैडमैन. टेस्ट रैंकिंग में डॉन ब्रैडमैन ने 961 अंक हासिल किए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि स्टीवन स्मिथ अगर अपनी लय बरकरार रखे तो इस आंकड़े को भी पछाड़ सकते हैं.
BREAKING: @stevesmith49 reaches 945 points in the @MRFWorldwide Test Rankings, the joint second highest points total ever alongside Len Hutton, only behind Don Bradman!https://t.co/MWfQYJWvWD pic.twitter.com/5j6Rkhh2mg
— ICC (@ICC) December 19, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्टीवन स्मिथ काफी समय से टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान पकड़े हुए हैं हालाकी ब्रिस्बेन टेस्ट में स्मिथ फेल रहे और उनकी रेटिंग पॉइंट गिरकर 938 हो गया मगर पर्थ टेस्ट में स्टीवन स्मिथ ने फिर से अपना कमाल दिखाया उन्होंने दोहरा शतक जमाया जिससे उनका रेटिंग पॉइंट 7 अंक उछला और वह 945 रेटिंग पॉइंट के साथ क्रिकेट इतिहास में टेस्ट रैंकिंग पर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं अब उनसे आगे बस डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड है.
अगर एशेज सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीनों टेस्ट मैचों में अजय बढ़त हासिल की और इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय स्टीवन स्मिथ को जाता है जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हुए हैं स्टीवन स्मिथ ने 4 पारियों में 142 के औसत से 426 रन बनाए जिसमें उनका एक शतक और एक दोहरा शतक है स्टीवन स्मिथ के बनाए गए रन का औसत 62.32 है जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उनका औसत 53.7 रहता है. तो जाहिर सी बात है इस दौर में स्टीवन स्मिथ जैसा कोई बल्लेबाज नहीं है.