हरदोई- नितिन अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने और राज्य सभा चुनाव में भाजपा प्रत्यासी को मतदान करने का ईनाम दिया गया है. नितिन अग्रवाल को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है नितिन के साथ भाजपा विधायक बिलग्राम मल्लावां से आशीष सिंह को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
नितिन को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने के बाद जिले में उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई तो वही पर योगी सेना के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना एडवोकेट बावन ने लखनऊ स्थित विधायक के आवास पर जाकर बाधाई दी है. योगी सेना के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना ने बताया कि हरदोई के लाल ने एक बार फिर से कमाल कर दिया और अनिश्चित दिख रही जीत पर भी भाजपा को जीत हासिल कराई है.
भाजपा ने राज्यसभी की 10 में से 9 सीटो पर जीत दर्ज की है जिसका श्रेय हरदोई के लाल माननीय नरेश अग्रवाल जेई को जाता है और अब नरेश अग्रवाल जी का पार्टी के साथ जिले में बढेगा कद और विधायक जी को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने से विधायक जी और अच्छी तरह से कार्य कर सकेगे और जिले में भाजपा के मूल कार्यकर्ता भी खुश होगा. विधायक जी की छवि के विकास पुरुष की है इसी लिए जनता ने विधायक जी को लगातार दूसरी बार विधायक चुना है.
विधायक जी हमेशा जनता के कामो के लिए प्रयासरत रहते है और हर गरीब मजलूम की मदद के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलते है इसी लिए विधायक जी के पिता जी नरेश अग्रवाल को विकास पुरुष हरदोई का लाल कहा जाता है. वही बिलग्राम मल्लावा विधायक आशू को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने से उनके भी समर्थको में उत्साह है और लोगो ने विधायक को बाधाई दी है और कुछ लोग आशू को मंत्री मंडल में शामिल होने के भी कयास लगा रहे है देखो आगे क्या होता है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]