बृहस्पतिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में शेरकोट-धामपुर हाईवे पर एक सड़क एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हो गई नेशनल हाईवे 74 पर उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस और इनोवा गाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए.
6 जुलाई सुबह को हुआ यह सड़क हादसा
जब सुबह लोग सोकर उठते हैं तो कोई भगवान का नाम लेता है तो कोई अपने काम पर लग जाता है किंतु धामपुर की सुबह लोगों के लिए कुछ और ही लेकर आए जब धीरे-धीरे बारिश हो रही थी और सड़क एकदम खाली पड़ी हुई थी उस वक्त सड़क पर रोडवेज बस और इनोवा गाड़ी के बीच आमने सामने टक्कर हुई टक्कर में इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए उसमें सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी अन्य चार गंभीर रुप से घायल बताया जाए जा रहे हैं मरने वालों में 3 महिलाएं हैं और 3 बच्चे शामिल हैं.
#UPDATE Total 9 people killed after a Roadways bus rammed into a car on NH 74 in UP’s Bijnor pic.twitter.com/DyPnG3b0WX
— ANI UP (@ANINewsUP) 6 July 2017
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को संभाला
जिस समय यह एक्सीडेंट हुआ सड़क पर दूर-दूर तक कोई सवारी नहीं दिख रही थी क्योंकि हल्की-हल्की बारिश हो रही थी एक्सीडेंट होने के बाद काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मरे हुए लोगों को वहां से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उसके बाद वहां के आसपास के लोगों को पता चला तो लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मरने वाले लखीमपुर खीरी के बताया जा रहे हैं
हाईवे 74 पर बृहस्पतिवार को सुबह हुए इनोवा और रोडवेज के एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हुई मरने वाले लखीमपुर खीरी के बताया जा रहे हैं गाजियाबाद से रजिस्टर्ड इनोवा गाड़ी में यात्रा कर रहे थे और बताया जा रहा है कि वह कहीं घूमने के लिए जा रहे थे पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है और जांच करने के बाद ही स्पष्ट होगा कि असल में बात किया है.