फिर भी

लेईको ले प्रो 3 का नया वेरिएंट लॉन्च

New Variant Laiko Le Pro 3 Launch

चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी (लीइको) LeEco ने बेहतरीन फीचर्स से लैस नया स्मार्टफोन Le Pro 3 Elite पेश किया.

उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा, सितंबर में लेईको ने Le Pro 3 स्मार्टफोन को पेश किया था और अब कंपनी ने Le Pro 3 Elite को लॉन्च कर दिया है.

यह नया फोन पिछले वर्जन का थोड़ा सस्ता वैरिएंट नजर आता है लेईको ले प्रो 3 एलीट स्मार्टफोन की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपए) है लेईको ले प्रो 3 एलीट स्मार्टफोन चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.

लेईको Le Pro 3 Elite Edition को मैटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ लॉच किया गया यह स्मार्टफोन सिर्फ गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा, इस फोन के साथ यूजर्स को 3 महीने के लिए मुफ्त लेईको वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस मिलेगी.

लेईको ले प्रो 3 इलीट एडिशन 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है यह स्मार्टफोन मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है, स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और 4GB की रैम है फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी की है.

फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर, पीडीएफएफ, BSI CMOS सेंसर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो मोशनल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है.

वहीं, इस फोन में 76.5 डिग्री वाइड एंगेल लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसेक ऊपर लेईईको यूआई 5.8 स्किन दी गई है.

इस फोन में 4070 एमएएच की बैटरी है जो नॉन रिमूवेबल है इस फोन का डाइमेंशन 151.40 x 73.90 x 7.50 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है.

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले – 5.50 इंच
बैटरी क्षमता – 4070 एमएएच
प्रोसेसर – 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन – 1080×1920 पिक्सल
रैम – 4 जीबी
ओएस – एंड्रॉ़यड 6.0
स्टोरेज – 32 जीबी
रियर कैमरा – 16 मेगापिक्सल

Exit mobile version