अपने पार्टनर के साथ कभी ना करें इन शब्दों का इस्तेमाल

Never use these words with your partner

लड़का और लड़की के बीच प्यार का रिश्ता बड़ा नाजुक होता है, या यू कह लो कि मोती की माला जैसा होता है अगर एक मोती भी निकल जाएँ तो माला को टूटने में ज्यादा देर नहीं लगती, जिससे बड़े ही प्यार से रखना पड़ता है. अक्सर लड़के स्मार्ट बनने के चक्कर में ओवर-रियेक्ट कर जाते है. रिश्ता उस नाजुक डोर की तरह होता है जिसकी तरफ से ज्यादा खिचाव होना शुरू को डोर टूट भी जाती है और अहर कोई जनता अगर डोर में गांठ पड़ जाये तो रिश्ता चलाना मुस्किल भी हो जाता है. इसलिए हमेशा कुछ भी बोलने से पहले सोचे. हमेशा एक दुसरे पर विश्वास बनाये रखना भी बहुत जरुरी होता है. रिश्तें में अगर विश्वास नहीं है तो रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकता. अगर आप अपने पार्टनर से सच्चे दिल से प्यार करतें तो अपने पार्टनर की गलत बात को कभी कभी बर्दास्त करना पड़ता है. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हेी पार्टनर या वाइफ से नही करनी चा‍हिए. इसलिए भूलकर भी इन शब्दों का इस्तेमाल न करें.

• कभी भी अपने पार्टनर को आर्डर न दें. इससे ऐसा लगेगा जैसे आप अपने पार्टनर से लगाव नहीं करतें बल्कि उससे एक नौकर की तरह ट्रीट कर करें है. यह बात आपके साथी को कभी पसंद नहीं आएगी. इसलिए कभी भी गुस्से में आप आर्डर शब्द का इस्तेमाल ना करें इससे आपके प्यार भरें रिश्तें में कड़वाहट आ सकती है.

• अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी भी बात को लेकर अनबन हो जाए तो उस दौरान भूलकर भी गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें ऐसा करने से रिश्तें ख़राब भी हो सकतें है. सबसे पहले तो जान लें कि गुस्सा किसी भी चीज का हल नहीं होता, लेकिन अगर सिचुएशन ऐसी आ भी गई है तो गुस्से के दौरान गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें. इससे प्यार से हल करने की कोशिश करें वरना जितना हो सकें उस समय शांत रहें.

• अगर आप अपने पार्टनर के साथ बाहर घुमने या लंच पर गएँ तो हमेशा अपने पार्टनर भी ध्यान रखें और अपने पार्टनर की ही तारीफ करें. पार्टनर के सामने भूल कर भी किसी दूसरी लड़की की तारीफ ना करें. या कभी भी किसी दूसरी महिला या लड़की को देखकर ये नही कहना चाहिए कि वाउ वो लड़की कितनी हॉट है.

• कभी भी भूलकर अपने पार्टनर को किसी भी काम के ख़राब होने उससे दोष न दें. इससे रिश्ते पूरी तरह से खत्म हो जाते है. जैसे तुम्हे यह करने की क्या जरुरत थी. यह सब तुमारी गलती है तुम्हे एसा बिलकुल नहीं करना चाहिए था. इसलिए जितना हो सके तुम, तुम्हारी जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें.
• अगर आप ऑफिस या पार्टी में है और आपको वहाँ कोई पसंद आ जाए तो सबसे पहले यह बात अपने मन में ही रखें और भूलकर भी किसी भी बात की तुलना अपने पार्टनर से न करें. ऐसे किसी भी क्रश या लाइक को बस अपने तक ही रखें. हकीकत में आपके पार्टनर से बेहतर कुछ नहीं है.

• जब नया नया रिश्ता होता है तो आप बातों को इग्नोर कर देते है, लेकिन धीरे धीरे इन बातों को अपने अंदर से निकल दें. अगर आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो जाएँ तो बात को वहीं खत्म करने की कोशिश करें. बात को खींचने की जगह पार्टनर की गलती पर खुद सॉरी बोल देने से बात भी खत्म हो जाएगी और रिश्ते में प्यार बना रहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.