फिर भी

कभी हकलाने वाले बालक (ऋतिक रोशन) आज करते हैं फिल्मी दर्शकों के दिल पर राज

बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 एक पंजाबी परिवार में हुआ । बचपन में अपनी भावनाओं को हकलाकर व्यक्त करने वाला बालक ऋतिक रोशन आज बॉलीवुड का बहुचर्चित अभिनेता हैं। ऋतिक रोशन का वास्तविक नाम ऋतिक राकेश नागरथ हैं ।

स्पीच थेरेपी के अभ्यास से बोलने वाले ऋतिक रोशन के फिल्मी कैरियर की शुरुआत 6 वर्ष की अवस्था में एक बाल कलाकार के रूप 1980 में फिल्म आशा से हुई। कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप मेें काम करने वाले ऋतिक रोशन ने अपनी अभिनय क्षमता की ओर फिल्मी पंडितों का ध्यान खींचा।

इसके बाद अपने पिता राकेश रोशन के निर्देशन में बनने वाले कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप मेें भी काम किया। लेकिन बतौर एक्टर के रूप मेें वास्तविक पहचान उन्हें अपने पिता के निर्देशन में साल 2000 में रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म कहो न प्यार है से मिली।यह फिल्म इतनी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई की सफलता कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया ।

पूरी भारतीय युवा पीढ़ी ऋतिक रोशन के अभिनय और नृत्य कला का कायल हो गया ।रातों-रात स्टार बन गये । ऐसा माना जाता है कि कहो न प्यार है के लिए अभिनेता के तौर पर शाहरुख खान फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन की पहली पसंद थे ।

लेकिन शाहरुख खान ने फिल्म को करने से मना कर दिया था । तब जाकर राकेश रोशन ने अपने पुत्र ऋतिक रोशन को लेकर उस फिल्म को बनाने की सोची लेकिन राकेश रोशन कभी सपने में भी नही सोचा होगा कि उनका तुतलाने वाला सुपुत्र ऋतिक रोशन उनका नाम इतना रोशन कर देगा।

वर्ष 2000 में फिल्म कहो न प्यार है में अपने अभिनय एवं नृत्य कला से लोगों को कायल बनाने वाले ऋतिक रोशन को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला एवं वर्ष 2003 में ऋतिक रोशन ने कुल 102 पुरस्कार जीत कर लिम्का बुक में सबसे अधिक अवार्ड जीतने का रिकार्ड दर्ज कराया साथ ही अभी तक ऋतिक रोशन कुल बार फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

ग्रीक राॅड के नाम विख्यात ऋतिक रोशन को जन्मदिन की ढेरों बधाई ।ईश्वर उन्हें स्वास्थ्यवान बनाए रखे एवं नववर्ष में वे नित्य नई- नई ऊंचाईयों को छुए इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ सबके चहेते ऋतिक रोशन को पुनः जन्मदिन की हार्दिक बधाई ।

[स्रोत- संजय कुमार]

Exit mobile version