फिर भी

बढ़ती उम्र के असर को करे बेअसर, अपनाएं कुछ खास घरेलु नुस्खें

जैसा हम सब जानते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ आपके त्वचा में भी परिवर्तन होने लगता है चाहे वह लड़का हो या लड़की. हर एक व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसकी त्वचा हमेशा जवान दिखे ताकि वह आकर्षक लगता रहे. मगर बढ़ती उम्र का प्रभाव जो कि एक कड़वा सच जैसा है, सभी लोगों को इससे गुजरना ही पड़ता है.Age Reduceजैसे- जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे ही हमारी त्वचा पर भी झुर्रियां आने लगती हैं और हमारी त्वचा बुड्ढों जैसी होने लगती है. यदि आपकी उम्र भी इसी पड़ाव में आने वाली है, और आप इस बात को लेकर बहुत परेशान हो रहे हैं, तो अब घबराने की कोई जरुरत नहीं, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं,जिनको फॉलो कर आप अपनी बढ़ती उम्र का प्रभाव अपने चेहरे पर पड़ने से रोक सकते हैं. और आपकी त्वचा पहले जैसे जवां दिख सकती है.

हमें लगता है कि हमें सुंदर बने रहने के लिए बाज़ारू प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि वह जल्दी असर करें, और हम अपना मनचाहा रिजल्ट पा सकें. मगर जैसा आप सब जानते हैं कि हमारी रसोई में बहुत से ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जिनका इस्तेमाल कर हम अपने खूबसूरती को बनाए रख सकते हैं. इनके लिए आपको अधिक से अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी.

अंडे का पैक: अंडे का पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक अंडे को तोड़कर उसकी सफेदी को अलग कर लें, अब इस मिश्रण में आधा चम्मच मलाई, आधा चम्मच नींबू का रस डाल दें. मिश्रण को अच्छी तरीके से मिक्स कर लें आपका अंडे का पैक बिल्कुल लगाने के लिए लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरीके से साफ कर ले. इसके बाद अपने चेहरे पर इस पेस्ट को अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. चेहरे को फिर से साफ पानी से धो कर सुखा लें. हफ्ते में कम से कम तीन से चार बार अंडे का पैक का इस्तेमाल करें. यह प्रक्रिया लगभग 2 महीने तक लगातार करते रहने पर आप झुर्रियों को दूर कर सकते हैं.

नारियल का दूध: सबसे पहले एक कच्चे नारियल का दूध बनाने और इस दूध को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. जिससे आपकी त्वचा में नमी प्रदान होगी और आपकी त्वचा में कसाव आ जाएगा. 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोकर साफ कर ले, और साफ कपड़े से अपनी त्वचा को सुखा ले.

[ये भी पढ़ें: गर्दन को भी बनाएं अपने चेहरे जितना आकर्षक सिर्फ 15 मिनटों में]

गुलाब जल का पैक: गुलाब जल का पैक बनाने के लिए सबसे पहले 10 बून्द ग्लिसरीन, गुलाब जल की कुछ बूंदें, आधा चम्मच नींबू का रस, तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें इस मिश्रण को कॉटन बॉल की सहायता से अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं,तथा कुछ समय के लिए छोड़ दें. लगभग आधे घंटे बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. यदि आप गुलाब जल के पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाती हैं तो आपकी त्वचा में काफी हद तक कसाव आ सकता है और आपकी त्वचा जवान दिखने लग सकती है

[ये भी पढ़ें: आपकी रसोई में छिपा है, आपकी खूबसूरती का राज]

केले का पैक: केले का पैक बनाने के लिए केले का टुकड़ा लें, और इसे गर्म पानी के साथ अच्छी तरह से पीस लें, आप केले का पैक लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है. चेहरे पर अच्छी तरह लगाने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें. और 10 मिनट बाद गर्म हल्के गर्म पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें जिससे आपकी त्वचा में कसाव आ सकता है और आपकी स्किन ज्यादा टाइट हो सकती है.

यदि आपको “बढ़ती उम्र के असर को करे बेअसर, अपनाये कुछ खास घरेलु नुस्खें” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.

Exit mobile version