फिर भी

नेहरू युवा केंद्र व नव चेतना युवा मंडल श्रीमाधोपुर, सीकर के संयुक्त तत्वावधान में सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन

29 दिसम्बर को नेहरू युवा केंद्र व नव चेतना युवा मंडल श्रीमाधोपुर के सयुक्त तत्वाधान में तीन महिने का सिलाई प्रशिक्षण का उद्धघाटन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण महासभा तहसील महामंत्री – ललित जी शर्मा की अध्यक्षता मे समपन्न हुआ । विशिष्ट अतिथि वैज्ञानिक – सीताराम सैनी व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त राष्ट्र संघ स्वयंसेवक व नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक – तरुण जोशी रहे ।

प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए तरुण जोशी ने कहा कि आज के समाज में महिलाएं भी स्वनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़े होकर स्वाभिमान से प्रगतिशील हो रही हैं। युवा शक्ति और मातृशक्ति का समन्वय देश को सही दिशा और दशा प्रदान कर सकता है। महिलाओं को इस उपभोगितावाद के समय में आर्थिक विकास हेतु कौशल का उपयोग करते हुये आजीविका से जुड़ाव करने की जरूरत हैं ।

NYV – मुकेश कुमार सैनी ने बताया की यह सिलाई प्रशिक्षण पुरे तीन माह हर रोज चलेगा तथा प्रशिक्षण मे विभिन्न प्रकार के उत्पादो का निर्माण करना सिखाया जायेगा जिससे महिलाए अपने जीवन मे बेहतर हुनर प्राप्त करके स्वरोजगार करना प्रारम्भ करेगी ताकी परिवार कि आर्थिक स्थति मे सुधार आयेगा ।

तीन माह तक चलने वाले कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अलायन्स कल्ब के पदाधिकारी, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिक सम्मिलित हुए। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के पिपराली ब्लॉक के स्वयंसेवक – मुकेश कुमार सैनी, राजेंद्र शर्मा, दिलीप राष्ट्रवादी, आदि उपस्थित थे। अंत में श्रीमाधोपुर ब्लॉक की स्वयंसेवक – माया शर्मा ने समस्त आगंतुकों का आधार व्यक्त किया ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version