फिर भी

नीम के तेल से होते हैं अद्भुत लाभ,जानिए क्या हैं ये फायदे

अक्सर हम लोग नीम के तेल का इस्तेमाल कीटनाशक के रूप में ही करते आए हैं. इसका इस्तेमाल हम घरों में मच्छर भगाने के लिए करते हैं. नीम के औषधि के रूप में माना जाता था. नीम के तेल में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमारे घरों तथा हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

Incredible Benefits of Neem Oil

मगर क्या आप जानते हैं कि नीम का तेल हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है यदि नहीं तो आइए आज हम आपको बताते हैं नीम के तेल से होने वाले कुछ गज़ब के फायदे जिसको जाने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और नीम के तेल का इस्तेमाल करना हो कर देंगे.

[ये भी पढ़ें: जादुई नुस्खा करेगा आपके पीले दांतों को मोती जैसे सफेद]

हम आपको बता दें यदि आप भी अपनी बढ़ती उम्र से परेशान हो गए हैं और गोरा निखार पाना चाहती हैं तो आप नीम के तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करना शुरु कर दें. जिसके बाद आपकी त्वचा खिली-खिली तथा अपनी उम्र से 10 साल कम लगने लगेंगे.

आइए हम आपको नीम के तेल से होने वाले कुछ और ऐसे गजब के फायदे के बारे में बताते हैं :

बढ़ती उम्र को रोके: हम सब जानते हैं नीम का तेल हमारे लिए किसी दवाई से कम नहीं होता है.नीम के तेल में ऐसे और भी बहुत से गुण होते हैं. जो आप की बढ़ती उम्र के साथ-साथ आपकी त्वचा में होने वाले और भी बहुत प्रकार की बीमारियों को दूर करने में सहायक हो सकता है. यदि आप भी अपनी बढ़ती उम्र परिवर्तन को रोकना चाहती हैं तो अपने चेहरे पर नीम के तेल का इस्तेमाल करना शुरु कर दें. नीम का तेल आपके चेहरे की झुरियों को मिटाने के साथ साथ आपके चेहरे में कोलेजन का निर्माण करती है जिससे आपकी त्वचा कोमल तथा खिली-खिली नजर आने लगेगी.

बालों को काला करें: नीम का तेल हमारी त्वचा ही नहीं बल्कि हमारे बालों को भी काला करता है यदि आपके बाल भी सफेद होने लगे हैं तो आप अपने बालों में नियमित रुप से नीम के तेल का मालिश करें इससे आपके बाल प्राकृतिक परी प्राकृतिक रूप से काले होने के साथ-साथ नीम के तेल में विटामिन से होने के कारण यह घने तथा मजबूत भी हो जाएंगे

[ये भी पढ़ें: बाल ही नहीं चेहरा भी निखारता हैं नारियल का तेल, जानिए कैसे]

अस्थमा में राहत: यदि आप भी अस्थमा के शिकार हैं और इससे ज्यादा परेशान हो रहे हैं तो आप के लिए नीम का तेल सबसे सटीक उपाय होगा. के तेल का भाप लेने से अस्थमा में बहुत हद तक राहत मिलता है इसके लिए सबसे पहले पानी उबाल लें और इसमें नीम का तेल मिक्स कर इसका बाप ले. बाद में तोलिए को जिला करके अपने सर में लपेट लें इससे अस्थमा के मरीजों को काफी आराम मिलेगा.

यदि आपको “नीम के तेल से होते हैं अद्भुत लाभ,जानिए क्या हैं ये फायदे” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.

Exit mobile version