फिर भी

Facebook पर साइनअप के लिए आधार कार्ड की जरूरत केवल एक टेस्ट था

इससे पहले बुधवार को मीडिया में खबरें आई थी कि Facebook पर साइन इन करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. इतना ही नहीं Facebook द्वारा आधार कार्ड नंबर लेने की खबरें भी सामने आई मगर Facebook ने यह साफ कर दिया है कि Facebook अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड देने की कोई जरूरत नहीं है वह एक छोटा सा टेस्ट था जो अब खत्म हो चुका है. Facebook connect with adhar cardFacebook के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर आधार कार्ड को जमकर ट्रोल किया गया यहां तक की इस तरीके के मींम भी शेयर किए गए जिन पर लिखा था कि गर्लफ्रेंड बनाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. वैसे भारत में लगभग लगभग सभी सुविधाओं से आधार कार्ड को जोड़ने की मुहिम सरकार द्वारा जारी है. कोई भी सरकारी कार्य बिना आधार कार्ड के आज के समय में लगभग नामुमकिन सा है आधार कार्ड आपके लिए एक बहुत जरूरी ID बन चुकी है.

[ये भी पढ़ें: अमेरिका में नेट न्यूट्रैलिटी खत्म, भारत पर भी पड़ सकता है असर]

अगर बात करें Facebook से आधार कार्ड जोड़ने की तो हाल ही में हुई एक टेस्टिंग पर बात करते हुए Facebook के प्रोडक्ट मैनेजर तैची होशिनो ने एक ब्लॉग में लिखा, ‘यह केवल एक छोटा सा टेस्ट था जो अब खत्म हो चुका है इस टेस्ट का मतलब केवल इतना था कि लोगों को उनके असली नाम से साइन अप कराया जा सके और उनकी असली पहचान हो सके यहां तक कि उनके परिवार वालों और दोस्तों तक का इस आधार कार्ड नंबर से पता चल सके.’

[ये भी पढ़ें: ब्रॉडबैंड इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में सुधार के कारण भारत पहुंचा शीर्ष पर]

तैची होशिनो ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि यह टेस्ट मात्र कुछ लोगों के साथ किया गया था. अगर आगामी ऐसी कोई जरूरत पड़े तो यह कितना आसान होगा और कितना मुश्किल. हालांकि Facebook से आधार कार्ड जोड़ने को लेकर Facebook के प्रोडक्ट मैनेजर ने कोई भी बात नहीं की है कि आने वाले दिनों में फेसबुक से आधार कार्ड को जोड़ना अनिवार्य होगा या नहीं. फिलहाल के लिए Facebook से आधार कार्ड को लिंक करने की कोई जरूरत नहीं है.

Exit mobile version