फिर भी

सिणगारा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2018 को सिणगारा में मनाया जाएगा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला युवा समन्वयक श्रीमान महेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कार्यालय के समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक करेंगे जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा गठित मंडलों के सदस्यों के साथ में युवा संगोस्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमे नागरिकों एवं युवा मतदाताओं की पूर्ण भागीदारी रहे तथा निष्पक्ष मतदान हेतु अधिक से अधिक मतदान करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें ।

कार्यक्रम में मतदाता शपथ- मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रकार से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे, कार्यालय ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस गैर राजनीतिक रुप से निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता के अनुसार ही आयोजन होना चाहिए ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version