फिर भी

सीकर जिला में राष्ट्रीय पक्षी मोर के बचाये प्राण

29 दिसम्बर 2017 को राष्ट्रीय पक्षी “मोर” को मौत के घाट उतरने से बचाया गया नेहरू युवा केन्द्र सीकर के NYV – मुकेश कुमार सैनी ने बीमार मोर को देखकर उसकी तुरंत सुचना अपने ग्रामीण परिवेश को दी की एक मोर बीमार अवस्था मे है व सर्दी के कारण मोर ठिठुर कर गंभीर स्थिति में है

कुछ ही देर मे समाज सेवी एव विवेकानन्द नवयुवक मंडल हर्ष के सदस्य एव पंचायत हर्ष सरपंच घीसालाल सैनी व शंकर लाल सैनी, नेमीचंद सैनी, सुनील सैनी उपस्थित हुए व गांव के पक्षी प्रेमी लोग भी उमडने लगे जिसमे युवा मंडल सदस्य व सयुक्त राष्ट्रसघ स्वयंसेवक व नेहरू युवा केंद्र सीकर जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी तुरत मोर के पास पहुचे ओर मोर गभीर स्थिति में था ।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुकेश कुमार सैनी ने वन विभाग को जानकारी दी और वन विभाग टीम भी मोके पर पहुच कर मोर को लेकर गये ओर ईलाज कराया गया ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version