हरदोई निकाय चुनाव के चलते हर दल अपने प्रत्याशी के पक्ष में महौल बनाने के लिये सारे दाव पेंच आजमा रहे है इसी के चलते राज्यसभा सांसद और समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे जिसमे वो स्वयं को भगवान व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कृष्ण बताते हुए कहा कि वो कार्यकर्ताओ के भगवान है. उनके रहते उनके कार्यकर्ताओ का कोई भी बाल बांक नही कर सकता है।
नरेश वही नही रुके उन्होने ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को गाय बछड़ा भी कहा उन्होने ने कहा कि जब सड़्क पर या गाँव में गाय बछड़ा दिख जाता है तो लोग कहते है वो देखो मोदी योगी जा रहे है हमेशा अपने बेतुके बयानो से सुर्खिया बटोरने वाले नरेश का ये पहला बोल नही है इससे पहले भी धर्म समुदाय पर नरेश के बयान आते रहते है।
उन्होने निकाय चुनाव में हरदोई सदर से पार्टी प्रत्याशी सुखसागर मधुर की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रत्याशी का जैसा नाम मधुर है वैसा स्वभाव भी मधुर है उन्होने कार्यकर्ताओ से मधुर को जिताने की अपील करते हुए कहा कि मधुर की जीत से उनको और पार्टी को मजबूती मिलेगी।