अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन दर्शकों का बहुत प्यार मिला फिल्म के लिए सभी का रिस्पांस पॉजिटिव में रहा. इसमें अक्षय कुमार द्वारा फिल्म के प्रचार के साथ-साथ फिल्म सितारों और क्रिकेटरों द्वारा हाथ में नैपकिन लिए सेल्फी वाले कैंप का भी योगदान माना जा रहा है.
फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ बढ़ती जा रही है साथी फिल्म के विषय और इसके मेकर्स की स्टोरी टेलिंग स्टाइल को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म की शुरुआत को देखते हुए लग रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है.
[ये भी पढ़ें: पद्मावत के बाद अब अक्षय कुमार की पैडमैन हुई यहां पर बैन]
हालांकि अक्षय कुमार आजकल देश और समाज से जुड़े विषयों पर ही फिल्म बनाने में लगे हुए हैं और इस फिल्म में महिलाओं को पर्सनल हाइजीन का महत्व समझाते हुए फिल्म के माध्यम से सेनेटरी नैपकिंस के लिए भी लोगों में जागरूकता फैलाने का अभियान जारी किया है.
[ये भी पढ़ें: फिल्म पद्मावत ने की जबरदस्त कमाई हुई 400 करोड़ क्लब में शामिल]
अक्षय कुमार के साथ-साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर के अभिनय को भी खूब सराहा जा रहा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज होने के लिए एनओसी नहीं दी है. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि यहां के लोगों की सोच और विचार कैसे हैं यह तो आप सभी जानते हैं महिलाओं के मासिक धर्म पर चर्चा करना पाकिस्तान के अंदर एक गंभीर विषय है इसलिए फिल्म को रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड द्वारा एनओसी नहीं दी गई है.