फिर भी

नगर पालिका पिहानी से अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय उतरे किन्नर हिमायतुल्ला

हरदोई- नगर पालिका चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पर्चा भरने शुरु हो गये जिसके चलते आज हरदोई के पिहानी नगर पालिका से किन्नर हिमायतुल्ला ने अपना पहला पर्चा भरा पिहानी से अभी तक अध्यक्ष पद के लिये कोई भी पर्चा नही भरा गया था आज किन्नर हिमायतुल्ला ने शाहाबाद तहसील परिसर में अपने किन्नर समर्थको के साथ अपना पर्चा दाखिल कर नगर पालिका में अपना दावा ठोक दिया है

हिमायतुल्ला ने बताया कि उन्होने ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया है उन्हे विश्वास है की पिहानी की जनता उनका साथ जरूर देगी पिहानी नगर पालिका से पहली बार किसी किन्नर ने अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ने का दावा किया है आज सुबह करीब दस बजे किन्नर हिमायतुल्ला अपने समर्थको के साथ तहसील परिसर पहुची तो हिमायतुल्ला को देख कर लोग दंग रह गये की किन्नर चुनाव लड़ने जा रही है

किन्नर के अलाव अन्य नगर पालिकाओ से भी कई प्रत्याशियो ने नामांकन किया है अभी तक भाजपा ने अपने पत्ते नही खोले है लेकिन सम्भावित प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ नगर में डोर टू डोर सम्पर्क करना शुरु कर दिया है। जब कि सपा से केवल सुख सागर मिश्र ने पर्चा खरीदा है तो वही पर कांग्रेस से जमील अहमद ने पर्चा खरीदा कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में उनके पर्चा खरीदने पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने विरोध किया है

क्योकि जमील अभी दुसरी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए है अभी तक प्रदेश नेतृत्व ने कोई भी प्रत्याशी तय नही किया है तो फिर जमील पार्टी प्रत्याशी कैसे हो गये आदि खबरो के साथ फिर भी डाट इन में इतना ही जुड़े रहे हरदोई से चुनाव की अन्य खबरो के लिये

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version