फिर भी

ना ज़ोर चलेगा लाठी का, लालू लाल है माटी का: लालू प्रसाद यादव

रांची सीबीआई स्पेशल कोर्ट द्वारा चारा घोटाला मामले में शनिवार लगभग पौने 4:00 बजे लालू प्रसाद यादव को दोषी करार मानते हुए 3 जनवरी 2018 को फैसला सुनाने का आदेश  दिया गया.  कोर्ट के इस फैसले के बाद लालू प्रसाद यादव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कई ना ज़ोर चलेगा लाठी का, लालू लाल है माटी का: लालू प्रसाद यादव किए गए.  आइए देखते हैं लालू प्रसाद यादव ने फैसले के बाद क्या ट्वीट किए. lalu yadavलालू प्रसाद यादव द्वारा फैसले के बाद किए गए ट्वीट मैं सबसे पहला ट्वीट यह किया कि वह इस लड़ाई में अकेले नहीं है उनके साथ पूरा बिहार खड़ा है.  विपक्ष पर हमला बोलते हुए लालू प्रसाद यादव ने अपने आप को बेगुनाह बताया और उन पर लगाए गए आरोपों को भी तथा इस फैसले को भी उन्होंने मिलीभगत का नाम दिया.

यह रहे लालू प्रसाद यादव द्वारा फैसले के बाद किए गए ट्वीट-

ट्वीट को देखकर यह समझ ही आता है कि वह इस सब का किया धरा बीजेपी को मानते हैं और अपने आप को बेगुनाह बताते हैं. लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से निकालने के बाद बाहर खड़ी भीड़ ने धक्का-मुक्की भी की मगर पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तैयारी किए हुए था और किसी भी प्रकार की अनैतिक घटना को अंजाम नहीं होने दिया. अब देखना यह है कि 3 जनवरी को क्या फैसला आता है उन्हें सजा कितनी सुनाई जाएगी.

Exit mobile version