रांची सीबीआई स्पेशल कोर्ट द्वारा चारा घोटाला मामले में शनिवार लगभग पौने 4:00 बजे लालू प्रसाद यादव को दोषी करार मानते हुए 3 जनवरी 2018 को फैसला सुनाने का आदेश दिया गया. कोर्ट के इस फैसले के बाद लालू प्रसाद यादव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कई ना ज़ोर चलेगा लाठी का, लालू लाल है माटी का: लालू प्रसाद यादव किए गए. आइए देखते हैं लालू प्रसाद यादव ने फैसले के बाद क्या ट्वीट किए.
यह रहे लालू प्रसाद यादव द्वारा फैसले के बाद किए गए ट्वीट-
झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
ना ज़ोर चलेगा लाठी का
लालू लाल है माटी का।।— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
साथ हर बिहारी है
अकेला सब पर भारी है
सच की रक्षा करने को
लालू का संघर्ष जारी है।मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
ट्वीट को देखकर यह समझ ही आता है कि वह इस सब का किया धरा बीजेपी को मानते हैं और अपने आप को बेगुनाह बताते हैं. लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से निकालने के बाद बाहर खड़ी भीड़ ने धक्का-मुक्की भी की मगर पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तैयारी किए हुए था और किसी भी प्रकार की अनैतिक घटना को अंजाम नहीं होने दिया. अब देखना यह है कि 3 जनवरी को क्या फैसला आता है उन्हें सजा कितनी सुनाई जाएगी.