कासिमपुर थाना क्षेत्र में सण्डीला से करीब 700 कावारिया कल कावड़ लेकर रविवार सुबह करीब 11 बजे कासिमपुर थाना क्षेत्र के करलावाँ नहर पर पहुंचे और वहाँ नहाने लगे. तभी कुछ बच्चो ने नहर में पत्थर मार दिया जो नहा रहे कावड़ियो को लग गया. इस पर नहा रहे कावड़ियो ने विरोध किया तो नहर पुल पर दुकान रखे लोगो और अन्य गांव के ने कावड़ियो पर हमला बोल दिया.
इतना ही नहीं वहाँ पर करलावाँ गाँव की महिलाये लोहे की राड बांका, तबल और लाठी लेकर पहुंच गयी और कावड़ियो पर हमला बोल दिया. जिससे करीब 8 से 10 लोग घायल हो गये और एक 5 वर्षीय बच्ची निशिता पुत्री रामेश्वर सण्डीला को नहर में फेक दिया, जिसे कावड़ियो ने बड़ी मशक्त करके बाहर निकला.
गुस्साये कावड़ियो ने तुरंत यूपी 100 डायल किया पर उसका कोई उत्तर नहीं दिया गया तो कावड़ियो ने थाने पर सुचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगो को हिरासत में ले लिया. कावड़ियो ने सभी की गिरफ़्तारी और हमले के विरोध में थाने के सामने साइकिलों से सड़क जाम कर नारेबाजी की.
पुलिस ने तुरंत घायल लोगो को नजदीकी सा0स्वा0 केद्र बेहंदर पर भेज कर घायलो का इलाज कराया और FIR दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया. मौके पर बजरंगदल के जिला संयोजक ने पहुचकर कावड़ियो पर हुए हमले का विरोध किया और कावरियो से हमले की जानकारी ली और कार्यवाही कराने का पूरा भरोसा दिया और स्थानीय लोगो ने कावड़ियो पर हमले की निंदा की.
घटनास्तल पर कोई बबाल न हो इस लिए भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात रहा. सण्डीला कोतवाल, सीओ शाहाबाद, बिलग्राम S H 0 मौके पर पहुंचे और एक कम्पनी पीएसी ने हालात पर काबू किया. इस मौके पर बहुत से हिंदू संगठनो के लोग और प्रमुख रुप से भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा कार्यकार्ताओ मे सुधाकर सिंह (उपाध्यक्ष किसान मोर्चा), अवध प्रांत्त सुरेश पाल वर्मा (मण्डल अध्यक्ष बेहंदर कासिमपुर) ,संतोष अस्थाना (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा), सुनीता सिंह रठौर (जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा), लवकुश सिंह चन्देल (मण्डल महामंत्री) और विनोद कुमार (मिडिया प्रभारी बेहंदर भाजपा) ने कावड़ियो का पूरा सहयोग दिया और न्याय का भरोसा भी दिलाया.
किसान यूनियन की ओर से प्रमुख कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कावड़ियो ने बाद मे पुल पर मौजूद दुकानो में आग लगा दी. पुलिस ने विभिन्न धाराओ में केस दर्ज किया .