फिर भी

अखिलेश के फैसलों से नाराज हूं, मगर नहीं बना रहा नई पार्टी:  मुलायम सिंह यादव

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज उन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है जो उनके द्वारा नई पार्टी के गठन को लेकर किए जा रहे थे. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ समय से नई पार्टी गठन को लेकर चर्चा में हैं जिसके लिए उन्होंने आज लोहिया ट्रस्ट में 11:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है जिसमें उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वह अखिलेश यादव के फैसलों से नाराज हैं मगर नई पार्टी का गठन नहीं कर रहे हैं.Mulayam singh yadav SPपिछले कुछ दिनों से है वह चर्चा थी कि सोमवार का दिन उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए एक अहम दिन हो सकता है. सोमवार को  मुलायम सिंह यादव अपनी नई पार्टी के गठन को लेकर कुछ ऐलान कर सकते हैं. मगर ऐसा नहीं हुआ उन्होंने यह साफ कह दिया है कि वह अखिलेश के कुछ फैसलों से नाराज हैं मगर अपनी नई पार्टी का गठन नहीं कर रहे हैं.

दरअसल करीब साल भर से समाजवादी पार्टी और परिवार के बीच जो दरार पड़ी है वह भरने का नाम नहीं ले रही है जहां एक तरफ मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव हैं जो एक दूसरे की बात सुनने को तैयार ही नहीं है. इन्हीं  विवादों के चलते सपा सुप्रीमो पिछले कुछ समय से अपनी नई पार्टी के गठन को लेकर चर्चा में है.

[ये भी पढ़ें: यूपी में कानून का शासन खत्म हो गया है: मुलायम सिंह यादव]

मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव मेरे पुत्र हैं और उन पर मेरा आशीर्वाद सदैव बना रहेगा मगर मैं उनके कुछ फैसलों से नाराज भी हूं पर मैं कोई नई पार्टी नहीं बना रहा हूं.

मुलायम सिंह  यादव ने उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को अपना निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार ने अपने फैसलों और वादों पर अमल नहीं किया है, न तो महंगाई थमने का नाम ले रही है और ना ही भ्रष्टाचार.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में शनिवार रात्रि हुए लाठीचार्ज को लेकर मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को निशाना बनाया और कहा कि BHU में छात्राएं सुरक्षित नहीं है उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. ना ही बिजली आपूर्ति पर सरकार कोई ध्यान दे रही है और ना ही भ्रष्टाचार पर. मुलायम सिंह यादव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का अंत अपने पार्टी ना बनाने के वाक्य पर किया.

Exit mobile version