भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मोहाली के मैदान पर अपने ODI कैरियर का बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के बेहद करीब हैं अगर मोहाली के मैदान में महेंद्र सिंह धोनी 109 रन बना लेते हैं तो वह भारत की ओर से चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने वनडे करियर में 10 हजार रन बनाए हो. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड के नाम रहा है.
अगर धर्मशाला वनडे में महेंद्र सिंह धोनी की 65 रन वाली पारी को देखा जाए तो यह काम बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लग रहा है जिस प्रकार से उन्होंने गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा था, उसे देखकर तो लग रहा है कि मोहाली के मैदान में 109 रन बनाना महेंद्र सिंह धोनी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी इस मैदान पर 109 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत की ओर से चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने ODI कैरियर में 10 हजार रन बनाए हो. साथ ही साथ दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन जाएंगे जिन्होंने 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया हो इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम था जिन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 13000 रन से भी ज्यादा बनाए हैं.
मोहाली में तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम 366 रन है, इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी उनसे मात्र 10 रन पीछे हैं यदि महेंद्र सिंह धोनी दूसरे वनडे में मात्र 11 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे.