फिर भी

सांसद रमेश कौशिक ने गांव दतौली में किया वाईफाई का उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमेश कौशिक ने गांव दतौली में वाईफाई का उद्घाटन किया, यह वाईफाई का उदघाटन डिजिटल इंडिया की तर्ज पर किया गया है, सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि डिजिटल इंडिया एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसमें देश विकास की ओर बढ़ रहा है.wi fiउन्होंने बताया कि आज हर विभाग डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन हो चुके जैसे सरकार हर गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोल रही है यह सर्विस सेंटर ग्रामीणों को सेवा देने के खोले गए हैं और इसमें मोस्टली सारे विभागों की जानकारियां और सभी विभागों से यह कॉमन सर्विस सेंटर अटैच है ताकि ग्रामीणों को अपने गांव को छोड़कर बाहर न जाना पड़े.

कभी कबार देखा गया है कि ग्रामीण अपने गांव को छोड़कर ऐसे ऐसे काम करवाने के लिए बाहर शहर में जाते बैंक में पैसे जमा करवाना बैंक से पैसे निकलवाना स्कूल का कोई भी सर्टिफिकेट बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना राशन कार्ड आदि बहुत ऐसी सुविधाएं हैं जो सरकार ग्रामीणों को दे रही.

भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि हम भी चाहते हैं और सरकार भी चाहती है कि ग्रामीणों का विकास शहर की तर्ज पर हो, जो सुविधा ले रहे हैं हम भी चाहते हैं कि सरकार ग्रामीणों को भी वही सुविधाएं मुहैया करवाए, सरकार चाहती है कि डिजिटल इंडिया के तहत पूरा भारत कैशलेस हो जाए, ताकि किसी को भी पैसे लेने देने में कठिनाई का सामना ना करना पढ़े और सरकार चाहती है कि अगर देश कैशलेस हो जाएगा तो इसमें टैक्स चोरी भी बहुत कम हो पाएगी, सांसद ने इतना कहते हुए बताया कि मेरे मुंह में शब्दे भी नहीं है मैं सरकार की कितनी तारीफ करूं सरकार ने यह सुविधा देकर बहुत अच्छा काम किया है, मैं इसको और शब्दों में बयान नहीं कर सकता.

स्रोत- सहदेव

Exit mobile version