फिर भी

सांसद हरदोई अंशुल वर्मा ने गल्ला मंडी स्थित क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

हरदोई- हरदोई सदर सांसद अंशुल वर्मा ने आज गल्ला मंडी स्थित गेहूँ क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया और मंडी स्थित किसान भवन, शौचालय, हैण्डपम्प, आदि की स्थिति भी देखी सांसद अंशुल वर्मा ने केंद्र प्रभारी से किसानो का गेहूँ सही ढंग से लेने और सही तौल के निर्देश देते हुए किसानो से क्रय केंद्र पर होने वाली समस्याओ के बार में पूच्छा और किसानो से पूच्छा की क्रय केंद्र पर खरीद कैसे हो रही है।

उसके बाद सांसद ने मंडी भवन में स्थित किसान भवन का निरीक्षण किया और भवन में कई कमिया मिली जिसको सांसद ने केंद्र प्रभारी से सही कराने को कहा किसानो से सांसद ने मण्डी स्थित पेयजल पर जानकारी की और पेयजल की व्यवस्था सुधरण रखने के निर्देश दिये और मण्डी परिसर में छाया वृक्ष लगाने के निर्देश दिये और कहा कि किसानो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिये।

बिचौलिया खरीद केंद्र के आस पास नही नजर आने चाहिये नही तो सीधे केंद्र प्रभारी पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने ने कहा कि किसान किसी भी दलाल को क्रय केंद्र पर कोई पैसा न दे नही ही किसी बिचौलिया के माध्यम से गेहूँ क्रय किया जाये।

उन्होने केंद्र प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा की किसानो को क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नही होनी चाहिये और सरकार की मंशा के अनुसार भ्रष्टाचार मुक्त क्रय केंद्र पर तौल होनी चाहिये। उन्होने ने मण्डी परिसर में गंदगी देख कर खास नराज दिखे उन्होने ने कृषको और व्यापारियो को सफाई व्यवस्था में सहयोग करने और सफाई के प्रति जागरुक भी किया।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version