फिर भी

शिरडी के साईं बाबा के 250 से ज्यादा मंदिर बनवा चुके हैं डॉ चन्द्रभानु सतपथी

More than 250 temples of Sai Baba from Shirdi have been built: Dr. Chandrabhanu Satpathy

डॉ.चन्द्रभानु सतपथी दुनिया भर में श्री शिरडी साईं बाबा के 250 से अधिक मंदिर बनवा चुके हैं. उनके प्रयास से अनेक लोक कल्याणकारी संस्थाएं कार्यरत हैं. गत 27 वर्षों से डॉ. सतपथी श्री शिरडी साईं बाबा के नाम और उनकी शिक्षाओं का प्रसार कर रहे हैं.

श्री शिरडी साईं बाबा की शिक्षाओं के अनुरूप शांति के मूलभूत मूल्यों और सभी के प्रति आदर एवं करुणा-भाव के प्रसार की दिशा में डॉ. सतपथी की भूमिका को मान्यता देते हुए उन्हें अमेरिका के ‘हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव’ के जून 24, 2015 के सत्र का ‘गेस्ट चैपलिन’ के रूप में उद्घाटन करने के लिए वहां के ‘हाउस चैपलिन’ द्वारा आमंत्रित किया गया था. ‘हाउस आफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव’ के 228 वर्षों के इतिहास में किसी भारतीय नागरिक को दिया जाने वाला यह एक विशिष्ट सम्मान था.

डॉ. सतपथी ने अपने संबोधन में वहां के ‘हाउस आफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव’ को श्री शिरडी साईं बाबा एवं गीता की मूल विचारधारा से अवगत कराया. बाबा के नाम एवं शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार डॉ. सतपथी पुस्तकों के माध्यम से कर रहे हैं. उनकी भारत के अन्य संतों पर 70 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. जिनका कश्मीरी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, नेपाली, गुजराती, बांग्ला, असमी, मराठी और हिंदी- 10 भारतीय और विदेशी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.

शिरडी के सांई बाबा के बारे में पढ़ें:

Exit mobile version