फिर भी

कर्ज माफी का प्रमाण पात्र दिलाने के नाम पर बैंक कर्मी कर रहे किसानो से धन वासूली

हरदोई जिले में इन दिनों कर्ज माफी को लेकर एक बार फिर से बैक दलाल गैंग सक्रिय हो चुका है और कर्ज माफी के नाम पर किसानो से जैम कर धन वासुली चल रही है और किसानो को झासा देकर मोटी रकम ऐठी जा रही है और किसान कर्ज से परेशान है और ये दलाल उनको बहला फुसला कर उनसे कर्ज माफी प्रमाण पत्र दिलाने के नाम पर धन की मांग करते है और न देने पर धमकी गाली गलौज भी किया जा रहा है.Poor Indian Farmer

ऐसा ही एक मामला बिलग्राम तहसील के सांडी थाना क्षेत्र के सैतियापुर गांव का है जहां पर एक किसान से कर्ज माफी के नाम पर एक दलाल ने दो हजार रुपये की मांग की गई जिस पर किसान ने मना कर दिया तो किसान को बैंक दलाल ने भद्दी गालिया देते हुए धमकी दी है की अब तुम्हारा कर्जा माफ़ नहीं होने दूंगा. सब अधिकारी लेखपाल हमारे है तुम जाओगे कहा देखते है.

किसान ने जन सुनवाई शिकायत निवारण प्रणाली के तहत जिलाधिकारी से शिकायत की है और जांच कर कार्यवाही की मांग की है किसान ने बताया की बैंक दलाल ने कहा कि अगर कही शिकायत की तो तुमको देख लेगे.

आखिर कब ख़त्म होगा किसानो पर से अत्याचार

वैसे तो किसानो को अन्न दाता कहा जाता है लेकिन देश में अन्नदाता ही क्यों हर जगह परेशान किया जाता है आखिर कब ख़त्म होगा किसानो पर से अत्याचार आखिर कब किसान खुद को सुरक्षित महसूस करेगा क्या योगी सरकार में भी किसान सुरक्षित नहीं है.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version