फिर भी

पीएम का अखिलेश पर ‘वेबसाइट अटैक’

PM का अखिलेश पर 'वेबसाइट अटैक'

बुधवार को महाराजगंज में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना अखिलेश के चुनावी नारे काम बोलता है पर तंज कसते हुए कहा की काम नहीं इस सरकार के कारनामे बोलते हैं.

पीएम मोदी यहीं नहीं रोके उन्होंने अखिलेश सरकार की वेबसाइट का जिक्र करते हुए कहा की अखिलेश सरकार ने वेबसाइट कहती है कि कारनामे बोलते हैं इसमें लिखा है की उत्तर प्रदेश की जिंदगी बहुत छोटी है, कब मर जाएं भरोसा नहीं है, यूपी सरकार की वेबसाइट में कहा है की यूपी की हालत सहारा के रेगिस्तान जैसी है, पीएम ने कहा अपनी पीठ थप थपाने के लिए अखिलेश ने ये भी लिख डाला की केरल में अगर कोई लड़की पैदा होती है तो वो यूपी में किसी बेटी से 20 वर्ष अधिक जियेगी, धन्य हो अखिलेश सरकार.

पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा की अखिलेश ने बताया है की कैसे समाजिक कल्याण के पैमाने में यूपी सोलहा बड़े राज्यों में 13वें या 14वें नंबर पर है, पीएम ने कहा की विकास का कैसे गला दबाया जाता है इसका सही उदाहरण उत्तर प्रदेश है, जिसे केस स्टडी के रुप में पढ़ा जाना चाहिए, यह खुद अखिलेश की सरकार वेबसाइट पर बोल रही है.

पीएम ने कहा की पांच साल से कम बच्चों के कुपोषण के मामले में अखिलेश जी उत्तर प्रदेश को देश भर में दूसरे नंबर पर पाते हैं, यूपी के सीएम यह भी बोलते हैं की इसकी वजह से राज्यों में बच्चों की मौत का आंकड़ा अधिक है, अखिलेश पर पीएम ने जमकर निशाना साधा और कहा की उन्होंने यूपी में महिलाओं की उम्र 55 साल तय कर दी है लगता है उत्तर प्रदेश में महिलाओं को और जीने का हक नहीं है.

वहीं नोटबंदी पर पीएम ने विरोधी पार्टियों पर जमकर बोला हमला कहा की पहले विरोधी पार्टी कहती थी की विकास नहीं हो रहा जब से नोटबंदी का फैसला सुनाया है अब कहते हैं की विकास हो रहा था नोटबंदी की वजह से रुक गया

Exit mobile version