फिर भी

UP में मोदी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Modi wave in UP break all records

उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है, ये बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है. इस जीत में कई नए कीर्तिमान बने हैं. इस जीत ने बीजेपी को केसरिया होली खेलने का मौका दे दिया है.

ये मोदी की प्रचंड लहर है ये बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है. इस जीत ने बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितों को हैरान कर दिया है. इस जीत ने यूपी में बीजेपी के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मोदी की ये लहर 1991 में पूरे यूपी में छाई राम मंदिर लहर पर भी भारी पड़ी है.

मंदिर आंदोलन के वक्त जनता के चरम समर्थन के सहारे यूपी में सरकार बनाने वाली बीजेपी को उस वक्त 221 सीटें मिली थीं. उस वक्त कांग्रेस को सिर्फ 46 सीटें मिली थी. 1991 के चुनाव कुल 419 सीटों पर हुए थे. तब उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा था. लेकिन 2017 में मोदी लहर के सामने कोई टिक नहीं सका.

यूपी में बीजेपी की जीत के बड़े रिकॉर्ड, आजादी के बाद यूपी में किसी पार्टी की चौथी सबसे बड़ी जीत हुई, 37 साल बाद किसी पार्टी को 300 से ज्यादा सीट मिलीं, 26 साल बाद बीजेपी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ, यूपी के इतिहास में ये कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन है, 1993 के बाद बीएसपी का भी सबसे खराब प्रदर्शन है.

2014 के लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार वोटों की गिनती के शुरुआती एक घंटे के अंदर ही बीजेपी ने बाकी पार्टियों का गेम ओवर कर दिया और बीजेपी को यूपी में 325 सीटें मिली वहीं उत्तराखंड में 57 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया.

यानी मोदी लहर में पूरी उत्तरप्रदेश बह गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं की केसरिया होली खेलने की हसरत पूरी कर दी है. और इस जीत के साथ मोदी ने साबित कर दिया है कि उनका मैजिक बरकरार है और इस जीत से 2019 का रास्ता भी करीब-करीब साफ़ हो गया है.

Exit mobile version