प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में धमाकेदार चुनाव प्रचार शुरू करते हुए जनता में जोश तो भरा ही साथ ही सबसे पहले राहुल गांधी को निशाने पर लिया. मोदी ने राहुल पर हमला करते चुनौती दी कि राहुल गांधी हिंदी इंग्लिश या अपनी मां की मातृभाषा… जो भी उन्हें पसंद हो उसमें बिना कागज के 15 मिनट बोल कर दिखाएं. इतना ही नहीं बिना कागज लिए अपनी पार्टी की उपलब्धियां भी गिनाए.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी ने एक रैली में बयान देते हुए कहा था कि अगर उन्हें 15 मिनट संसद में भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर बोलने दिया जाए तो वह मोदी को अपने सामने 15 मिनट तक टिकने नहीं देंगे इस का पलटवार मोदी ने आज कर्नाटक में दे डाला.
कर्नाटक में गरजे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के चामराजनगर में रैली को संबोधित कर रहे थे इसी रैली के दौरान राहुल गांधी के बाद मोदी जी ने सिद्धारमैया को निशाने पर लिया और कहा सिद्धारमैया की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है इतना ही नहीं मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए वंशवाद पर भी हमला किया.
He (Rahul Gandhi) had challenged me that if he speaks for 15 minutes then I will not be able to stand in front of him. Yes, you are right, you are a 'naamdar', what right do we 'kaamdaars' have to even sit in front of you: PM Modi in Mysuru pic.twitter.com/q2135roLdo
— ANI (@ANI) May 1, 2018