फिर भी

मोदी सरकार देगी डिजिटल लेनदेन करने वालों को खास तोहफा

अगर आप भी डिजिटल माध्यम से लेनदेन करते हैं तो मोदी सरकार आपके लिए बहुत जल्द एक ऑफर लेकर आने वाली है जिसके तहत आपको बहुत सारे लाभ प्राप्त होंगे. जी हां मोदी सरकार डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कैशबैक और डिस्काउंट की सुविधा दे सकती है. इसी संबंध में केंद्र सरकार व्यापारियों को कैशबैक और ग्राहकों को अधिकतम खुदरा मूल्य पर छूट देने जैसे प्रस्ताव पर विचार कर रही है.Swip machine for Pay Food balanceन्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार राजस्व विभाग एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है जिसमें डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों के लिए MRP पर छूट और कैशबैक जैसी सुविधाएं शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छूट 100 रुपए अधिकतम रखी जा सकती है.

नोटबंदी के बाद से डिजिटल लेनदेन में सैलाब सा देखने को मिला है इसे और बढ़ाने के लिए सरकार ना केवल डिजिटल लेन-देन बालों बल्कि व्यापारियों को भी कैशबैक की सुविधा देने की जुगत में है, जो डिजिटल माध्यम से किए गए कारोबार के स्तर पर आधारित होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 मई को होने जा रही जीएसटी परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार हो सकता है इसी परिषद में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल रहेंगे और वित्त मंत्री अरुण जेटली इसके अध्यक्ष रहेंगे.

सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री कार्यालय में विचार विमर्श हो चुका है और इसी बैठक में व्यापारियों के लिए कैशबैक के अलावा टैक्स क्रेडिट के विकल्प पर भी विचार किया गया है मगर राजस्व विभाग ने कैशबैक के के विकल्प को चुना है क्योंकि इसे लागू करना बहुत ही सरल है. प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस बैठक में डायरेक्ट टैक्स की ओर से भी डिजिटल लेनदेन के लिए किसी तरह का प्रोत्साहन देने के विकल्प पर विचार किया गया.

Exit mobile version