फिर भी

विधायक ने अग्नि पीड़ितों की मदद, किया आवास दिलाने का वादा

हरदोई- अग्नि पीडितो की मदद के मदद के लिए आज विधायक ने गाँव पहुच कर पीड़ित परिवारों की मदद के रूप में वस्त्र रुपये आदि का वितरण किया और पीड़ित परिवारों को शासन स्थर भी मदद का भरोसा दिलाया है.Fire in Hardoiबताते चले कि बीते दिनों बेहंदर ब्लाक के भटौली गाँव में आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए थे जिसमे काफी नुकसान हुआ था. कल जानकारी पर गाँव पहुचे भाजपा के किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधाकर सिंह को हुई तो उन्होंने ने तुरंत गाँव पहुंच कर राशन वस्त्र वितरण किया था जिसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से मदद की बात कही थी.जिसके बाद उन्होंने घटना की बारे में विधायक को अवगत कराया तो क्षेत्रीय बालामाऊ विधान सभा से भाजपा विधायक रामपाल वर्मा आज गाँव पहुच कर पीड़ित परिवारों को नगद एक-एक हजार रुपये व् वस्त्र वितरित किया और सुधाकर सिंह के कहने पर विधायक ने सभी पीड़ित परिवारों को एक-एक आवास देने का भी वाद किया और शासन स्तर से मिलने वाली मदद को भी जल्द जांच कराकर दिलाने की बात कही. लोगो ने विधायक से मदद की गुहार भी लगाईं जिस पर विधायक ने हर संभव मदद की बात कही.

[ये भी पढ़ें: कूड़े के ढेर, बजबजाती नालियों सहित खुले में हगते लोग फिर भी शहर स्मार्ट सिटी]

इस मौके बार विधायक पुत्र अर्जित वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख उत्तम कुमार सिंह, भाजापा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सुधाकर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बेहंदर सुरेश पाल वर्मा सेक्टर प्रभारी विवेक सिंह सेक्टर संयोजक अनिल तिवारी, बूथ अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद जगदीश सिंह वीरसिन सिंह, कुलदीप दिवेदी, घनश्याम मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version