फिर भी

एत्मादपुर विधानसभा के ग्राम शेरखां में विधायक जी ने लगाई चौपाल

आगरा। एत्मादपुर विधानसभा के ग्राम शेरखां में कल दिनांक 11 /06 /2018 को माननीय विधायक श्री
राम प्रताप सिंह चौहान ने ग्राम में चौपाल लगाई जिसमें ग्राम वासियों की सारी समस्याएं सुनी और
उनका निवारण करने को कहा जिसमें सबसे बड़ी समस्या की लोगों ने शिकायत की के यहां पर शौचालय
बनाई जा रही हैं जिसमें कुछ लोग पैसे ले रहे हैं और पैसे लेने के बाद ही शौचालय बनाते हैं।

प्रधानमंत्री की योजना का दुरुपयोग किया जा रहा है कुछ लोगों से पैसे लेकर शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है
तो विधायक जी ने पूछा कि हरवेन्दर कौन हैं जो पैसे ले रहा है और कौन है उनका नाम बताओ उन लोगों को मेरे सामने लेकर आओ लेकिन ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने कमेटी बना ली है और वह लोगों से पैसे ले रहे हैं।

चौपाल एत्मादपुर विधानसभा के सभी अधिकारी उपस्थित रहे और विधायक जी ने सब को संबोधित
किया और कुछ लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं तो उन लोगों ने विधायक जी से कहा कृपया करके हमारे
कार्ड बनवाए जाएं और अधिकारियों को सूचित किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन लोगों के कार्ड
नहीं बने हैं । कार्ड जल्दी बन जाएंगे और कुछ समस्याएं थी सभी की समस्याएं सुनी और अधिकारियों ने
नोट करी। चौपाल में मौजूद रहे विधायक जी के साथ डा0 वीरेंद्र सिंह चौहान ,राम अवतार सिंह चौहान
,बब्बू प्रधान ,लोकेंद्र सिंह चौहान ,गुरविंदर चौहान राहुल चौहान ,दुर्गेश चौहान ,चौमेश चौहान आदि मौजूद
रहे।

Exit mobile version