फिर भी

मिस कॉल अपने हक्क के ‘पेंशन’ के लिये एक अनोखी मुहिम

महाराष्ट्र राज्य कि पेंशन हक्क संघटन यानि 2-3 साल से अपने पेंशन के हक्क के लिये सभी स्तरों पर सरकार से लड़ रही है जैसे भव्य नागपुर आक्रोश मोर्चा, भव्य विराट मुंबई धरना आंदोलन, लाखोँ का नागपूर उपोषण, जिला स्तर पर मोर्चा, आंदोलन, निवेदन इन माध्यमों से 1 नवम्बर 2005 के बाद से गवर्न्मेन्टमें काम करने वाले सरकारी , अर्ध सरकारी कर्मचारी इनके हक्क के पेंशन के लिये लढ रहे है.

31 अक्टूबर 2005 से निकले सरकारी अध्यादेश से 1 नवम्बर 2005 से गवेर्मेन्ट सरकारी सेवा में दाखिल होँने वाले कर्मचारियों को DCPS/NPS नाम से नई पेंशन योजना सुरू कि जिससे सरकारी कर्मचारीयों का भविष्य अंधकारमय हो गया है 1982-1984 की पुरानी पेंशन योजना बंद कर के ये नये से सुरू की गयीं योजना कर्मचारियो के भविष्य को अपाहिज बनाने वाली है. इसीलिए पूरे देश में इस योजना का विरोध हो रहा है.

अलग अलग स्तर पर, विविध मार्गा से इस योजना का विरोध हो रहा है इसी का एक हिस्सा ये ‘MissedCall Campaign’ (मिस कॉल मुहिम) संपुर्ण भारत देश में शुरू हो रहीं है *मिस कॉल देकर* आप इस, अन्यायकारी योजना का विरोध करने के लिये One Missed Call देकर हिस्सा ले सकते है.

महाराष्ट्र के रायगड जिला टीम के सचिन बबनराव खारतोडे इन्होंने रखी इस कल्पना को पूरे कोकण टीम के प्रवीण बडे, उमेश पाडवी, शैलेश पाटील, संभाजी पोळ, दत्ता मदने, आकाराम पाखरे, अरुण घोडे और मा.(प्रवक्ता) इस राज्य के टीम सहीत तानाजी कांबळे, नितीन तिडोळे, कमलेश इंगळे, विनोद लुटे, सागर खाडे, प्रवीण पाताडे व राजेंद्र फुलावरे इन जिल्हा अध्यक्ष ने इस मुहिम को पूरे देश में चलने के लिये कोकणविभाग प्रमुख के अमोल माने जी की टीम ने पहल की.

इस मुहिम का उदघाटन 02-दिसंबर-17, शनिवार को ऐरोली, नवी मुंबई में राज्याध्यक्ष वितेश खांडेकर, राज्यचिटणीस गोविंद उगले और विश्वस्त और राज्यकार्यकरिणी के प्रतिनिधियों के शुभ हाथों हुआ. आनंदा पाटील, अजीनाथ दळवी, मोहन दहिफळे, आदिनाथ फुंदे, सुहास भुसे, दत्ता फुंदे इनका तांत्रिक सहाय्य मिला. तथा मारोती भोसले, माधव काळे, आनंद मनवर, मारोती वाघमारे, कपिल टोने, सत्यवान मांजरे, सुनील पोकळे, सुरेश काळे, विठ्ठल चव्हाण, बागवान सर, पाटील सर इनकी विशेष सहाय्यता मिली.

प्रवक्ता झावरे-पाटील राज्य के संपर्क प्रमुख तथा मीडिया प्रमुख ने कहा की, अन्याय का विरोध कर अपने हक्क के लिये लड़ने का ऐक प्रयास है, इसमें सभी कर्मचारी हिस्सा लेकर जादा से जादा Share करे और जादा से जादा Missed Call देकर मुहिम को सफल बनाये.
मिस कॉल देने के लिये फोन नंबर * 8448493544 *

[स्रोत- धनवंत मस्तुद]

Exit mobile version