फिर भी

अकोला में डॉक्टर के साथ मारपीट व महिला के साथ छेडछाड

अपने परिजन की शादी में पत्नी के साथ जा रहे डॉक्टर ने सडक पर युवको को हटने के लिए कहा जिसपर युवको ने डॉक्टर के साथ मारपीट की. इस घटना के दौरान डॉक्टर की पत्नी बीच में आ जाने पर युवको ने उनके साथ भी छेडछाड की. crimeइस शिकायत के आधार पर पोलिस ने तीनो युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत अपराध दर्ज किया. पोलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार एक डॉक्टर ने रामदास पेठ अकोला पोलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि रविवार के देर रात वह मरीजों की जांच कर अपनी पत्नी के साथ दुपहिया वाहन पर सवार हो शादी में जाने निकले थे.

इसी बीच उनके एक परिचीत व्यक्ति मिल जाने के कारण वह बातचीत करने लगे. बात खतम होने पर उन्होने सडक पर खडे रेहान कुरैशि, इमरान कुरैशि, सैय्यद दाऊद हासमी को बाजु में हटने के लिये कहा. जिससे युवको ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी. इस मारपीट के दौरान उनकी पत्नी ने बीच बचाव करने पर आरोपी युवको ने महिला के साथ भी साथ छेडछाड की. इस शिकायत के आधार पर अकोला रामदास पेठ पोलिस ने तीनो आरोपियो के खिलाफ धारा 354, 323, 506 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया.

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version