फिर भी

तारानगर में पहुंचे ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़

तारानगर की जमीन पर राजस्थान सरकार के ग्रामीण एवम पंचायती राज मंत्री व तारानगर विधानसभा के पूर्व विधायक राजस्थान राजनीती के चाणक्य कहे जाने वाले श्रीमान राजेंद्र सिंह राठौड़ तारानगर नगर पालिका द्वारा करवाये गये लगभग 8 करोड़ रूपये के काम का लोकापर्ण करने पहुचे।

इस लोकापर्ण कार्यक्रम को स्नेह मिल्न का कार्यक्रम का नाम भी दिया गया। इस स्नेह मिल्न एवम लोकापर्ण कार्यक्रम में चूरू जिले के भाजपा के प्रमुख चेहरे भी मंच पर नज़र आये जिनमे मुख्य रूप से भाजपा के जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा के वासुदेव चावला, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयनारायण जी पूनिया, तारानगर नगरपालिका अध्यक्षा सरिता जी जांगिड़, भाजपा युवा नेता राकेश जांगिड़, तारानगर से भाजपा प्रत्याशी रहे लेखराम डूकिया, रतनलाल राठौड़, नरेश सहारण जैसे अनेक चेहरे मंच पर नज़र आये।

इस कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय नेताओं द्वारा राजेंद्र राठौड़ को तारानगर विधानसभा से चुनाव लड़ने का अप्रत्यक्ष रूप से न्योता भी दिया गया। जिसको राठौड़ ने भी अपने शब्दों में जबाब देते हुए कहा कि जब तक अनुभवी एवम राजनीती में माहिर व्योवर्द्ध विधायक जयनारायण जी पूनिया जैसे दिग्गज नेता का हमे नेतृत्व मिला है, ये हमारे लिए किसी सौगात से कम नही है। हमे केवल यहा से कमल को जीताना है।

इस कार्यक्रम को भाजपा युवा नेता राकेश जांगिड़ ने सबोधित करते हुए कहा कि अगर माँ- बाप के बाद हमारा कोई आका है, तो वो राजेंद्र सिंह राठौड़ है जिन्होंने हमे तारानगर के विकास कार्य करवाने के लिए बजट उपलभ्ध करवाया है। साथ ही राकेश जांगिड़ ने इस बात से भी अवगत करवाया की तारानगर में बना पार्क आज राजस्तहन की नगरपालिकाओं के लिए एक रोल मॉडल बन चूका है, इस पार्क को आधार मानकर अन्य नगरपालिकाए ऐसे पार्क बनाने की सोच रही है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version