तारानगर के गांव पुनरास के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पूनरास के सरपंच कमलेश कवर एवं सरपंच प्रतिनिधि मनफूल सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम उपखंड मजिस्ट्रेट, तारानगर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पुनरास ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि पर राज्य सरकार द्वारा ग्रामवासियो के सिंचित चने की खेती हेतु पॉवडर, बीज एवं जो खाद उपलब्ध कराई गई।
फिर भी इन लोगो ने अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए गरीब एवं जरूरमंद किसान को बिज़,पाउडर,एवं खाद से वंचित रखा है। तो मुख्यमंत्री से दोषियो के खिलाफ शीघ्र करवाई करने की मांग की है।उपखंड मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के दौरान कॉंग्रेस लोकसभा उम्मीदवार प्रताप पुनिया एवं काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
[स्रोत-विनोद रुलानिया]