फिर भी

हरदोई जिले में नरेश अग्रवाल के प्रथम जनपद आगमन को लेकर की गई बैठक

हरदोई- भाजपा नेता पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद 6 मई को जनपद में प्रथम आगमन हो रहा है जिसके लिये स्वागत की तैयारियो कई बैठके हो चुकी है तो सांसद के करीबियो ने भी उनके स्वागत की तैयारी कर ली है बताते चले अभी हाल ही में सपा छोड कर भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल 6 मई को हरदोई अपने गृह जनपद आ रहे हैं।

जिसको लेकर कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखा जा रहा है पहले ये कार्यक्रम 29 मई को था लेकिन कुछ कारणो से कार्यक्रम को घटा कर कर 6 मई कर दिया गया जिसको लेकर आज सुरसा ब्लाक के हरिशंकर डिग्री कालेज में सदर विधायक व नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कर कार्यक्रम की रुप रेखा खीची गई।

नितिन अग्रवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आज से ही तैयारी में जुट जाये और माननीय अपने जिले के गौरव जिले के लाल का स्वागत करने की तैयारी कि जाये उन्होने ने कहा कि नरेश अग्रवाल जिले की समस्या को लेकर हमेशा प्रयासरत रहते है और हमेशा जनता के बीच में रहकर उनका दु:ख दर्द बटाते है।

वो पूरे जिले के नेता है इस लिये पूरा जिला उनको अपना गौरव अपना नेता मानता है। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे नितिन अग्रवाल ने लोगो की समस्या भी सुनी और 6 मई को नुमाईश मैदान में होने वाले स्वागत समारोह कार्यक्रम भारी संख्या में आने का भी अग्राह किया। इस मौके पर विकास खण्ड के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, योगीसेना के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना बावन आदि लोग मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version