फिर भी

गौशाला को लेकर डोकवा में हुई बैठक

राजगढ़ (सादुलपुर ) तहसील के गाँव डोकवा गांव में गौशाला के संबंध में 15 अप्रैल को बालाजी मंदिर में ग्रामीणों की बैठक हुई। विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड मंत्री प्रवीण सरदारपुरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा गौ वंश की संख्या बहुत ज्यादा है। एवं फसल के समय खेतो को बेसहारा गौ वंश खेती को बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की इस समस्या तथा लावारिश गौ वंश की बदहाली को देखते हुए गौशाला की विधिवत स्थापना आवश्यक है।

गांव के अनिल कुमार धींधवाल ने कहा कि ग्रामीणों की तरफ से पिछले 2 साल से लगभग 250 बेसहारा गौवंश को गाँव के सावर्जनिक जोहड़ में रख कर संभाल की जा रही है और चारे पानी की व्यवस्था की जा रही है। यदि सरकारी स्तर पर गौशाला की स्थापना करवाई जाती है तो हम समस्त ग्रामीण गौशाला संचालन के लिये तैयार हैं। बैठक में गौशाला की स्थापना का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।

इस अवसर पर चंदगीराम रणवा, शीशराम जाखड़, मनोज, जयवीर स्वामी, प्रताप कस्वां, मामराज प्रजापत आदि ग्रामीणों की 35 सदस्य कमेटी का गठन किया और 17 अप्रैल को विहिप व बजरंग दल के। नेतृत्व में एसडीएम से मिलकर गौशाला का पंजीयन करवाने को लेकर दस्तावेज पेश करने का निर्णय लिया गया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version