शराब की बोतलें लेते हुए प्रकाश हरिशचंद्र जाधव को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि हरिशचंद्र जाधव ने शिकायतकर्ता को एक मेडिकल अधिकारी का नियुक्ति पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत में शराब मांगी थी.
अधिकारियों ने बताया कि जाधव ने शिकायतकर्ता एक मेडिकल अधिकारी का नियुक्ति पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. गौरतलब है कुछ समय पहले (सीबीआई) ने तीन करोड़ रुपये के कथित रिश्वत मामले में मुंबई के आयकर विभाग के एक उपायुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. प्रवक्ता ने यहां बताया कि जयपाल स्वामी के दो कथित सहयोगियों कमलेश शाह और प्रथमेश मसदेकर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
[स्रोत- धनवंत मस्तूद]