फिर भी

मतलब का पैमाना

matlab ka paimana

जब भी होती है बारिश चाहतों की
मेरी जिंदगी की छत टपकती जरूर है,

कोशिश तो बहुत करता हूं कि
इस बारिश से दूर रहूं,

चाहतों को अपनी कुचलने
का दर्द कब तक सहूं,

मतलब के है यार यहां
मतलबी है महबूबा,

आज अगर दिल आन्नद के आसमान पर
तो कल यही दिल गमों के समन्दर में डूबा,

हर कोई बेगाना है, इस गम ऐ जिंदगी में
सिर्फ मतलब का पैमाना है इस जिंदगी में,

हितेश वर्मा, जय हिन्द

[हितेश वर्मा के सभी लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे]

Exit mobile version