फिर भी

कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘राबता’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखे वीडियो!

Master Sanon and Sushant Singh Rajput

कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत की रोमांस की ख़बरों कई दिनों से सुनने को मिल रही है. अभी हालही में यह भी सुनने को आया था कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है दोनों एक दुसरे से ब्रेक लेना चाहते है. लेकिन इसके अलावा दोनों के फैन्स उनकी इस फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहें है. दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को इस फिल्म के डायरेक्टर ने बड़े पर्दे पर उतारने को कई दिनों से इस फिल्म पर काम कर रहें है. कल यानि 17 अप्रैल 2017 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. महज 2 मिनट 19 सेकंड के इस ट्रेलर में सब कुछ देखने को मिल रहा है. बात करें फिल्म के एक्शन सीन्स की वो भी काफी दमदार लग रहें. इस फिल्म का इंट्रोडक्शान ऑडियो एक्टरर इरफान खान की आवाज में है जो इसे और भी दिलचस्प. बना रहा है. इसके अलावा इस फिल्म में एक नेगेटिव किरदार भी है जिसका नाम जिम सारभ है. ट्रेलर में देखने के बाद जिम सारभ का रोल भी काफी दमदार लग रहा है.

बता दें यह फिल्म दिनेश विजान के निर्देशन में बन रही है. इस फिल्म की कहानी को दो भागों में बांटा गया है. जिसमे कृति और सुशांत आज के ज़माने के लड़का और लड़की है और एक तरफ दोनों कलाकार सायरा और शिव का किरदार निभा रहे हैं. साफ़ लफ्जों में कहा जाए तो दो प्रेमियों की जिनका प्यार पुराने जमाने से नए जमाने तक का सफर करता है. इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि दोनों पहली बार नहीं मिले है बल्कि उनका पहले जन्मा से ही कनेक्शोन रहा है.

बता दें कि इस फिल्म में सुशांत के अलावा कृति ने भी एक्शन सीन्स किए है जिसके लिए उन्होंने वेट ट्रेनिंग और सही बॉडी-लैंग्वेज के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली थी. यह फिल्म बतौर डायरेक्टर दिनेश विजान की पहली फिल्म है. इसके अलावा प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म बदलापुर, कॉकटेल और फाइंडिंग फैनी जैसी फिल्में प्रोडूस कर चुके हैं.

बात करें सुशांत कि तो इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पाकिस्तान में बंधक भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव की रिहाई को लेकर एक सवाल पूछ लिया. तो सुशांत ने कहा कि “यह एक सेंसिटिव सवाल है इसके बारे में जवाब देना अभी ठीक नहीं होगा. इसके बाद तो बहस बढती गयी सुशांत ने यह तक दिया कि क्या आप उन सभी सवालों का जवाब देना पसंद करेंगी जो राष्ट्रीय हित से रिलेटेड हो, लेकिन बाद में यह मामला ठंडा हो गया और सुशांत में फिर से मुस्कुराते हुए इस फिल्म के ट्रेलर का प्रचार किया.”

बात करें इस फिल्म की इरफ़ान खान ने अपनी दमदार आवाज़ में डायलॉग बोलते हुए कहा “अब यह भी कोई कहानी है, चलो कहानी बदलते हैं. राजा बदलते हैं, रानी बदलते हैं! प्यार का अंदाज बदलते हैं, कल जो अधूरा था आज बदलते हैं. फिर सदियों तक लोग कहेंगे! एक था राजा, एक थी रानी…. दोनों मर गए खत्म कहानी. 9 जून 2017 को यह फिल्म रिलीज़ होगी. आपको यह ट्रेलर कैसा लगा हमे अपनी राय जरुर दें.

Exit mobile version