पिछले कुछ दिनों से Facebook लगभग 5 करोड़ यूजर्स के डाटा लीक मामले में सुर्खियों में बनी हुई है इस पर चुप्पी तोड़ते हुए फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा है कि यूजर्स की ने प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए हम सख्त कदम उठाएंगे. हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि एक रिसर्च ने एक क्विज ऐप बनाकर फेसबुक से लाखों लोगों का डाटा लिया था यह बात 2013 की है उन्होंने यह भी कहा कि रिसर्च ने इन डाटा को कैंब्रिज एनालिटिका से साझा किया था इस बात की जानकारी जुकरबर्ग ने 2015 में पत्रकारों को भी दी थी.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि मुझे 2015 में पता चला कि हो सकता है कैंब्रिज एनालिटिका डाटा को डिलीट ना किया हो. यह हमारी नीतियों के खिलाफ है हमें तुरंत कार्यवाही करते हुए रिसर्च ऐप को Facebook प्लेटफार्म पर बैन कर दिया था.
जुकरबर्ग ने कहा कि मैंने Facebook की शुरुआत की थी और इस प्लेटफार्म पर जो भी होता है उसका जिम्मेदार मैं ही हूं मैं अपने यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए गंभीर हूं और उनकी डेटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए हम तमाम कदम उठाएंगे.