हरदोई- हरदोई जनपद के मझिला थाना क्षेत्र के आलमनगर के पास नहर रोड पर एक अनियंत्रित टैम्पो के पलटने से मोटर साइकिल मिस्त्री की उसके नीचे दबकर मौत हो गई जबकी अन्य लोग घायल हो गये।
[ये भी पढ़े: हरदोई में मासिक बैठक में योगी सेना ने की निकाय चुनाव में भाजपा की हार पर चर्चा]
हादसा लोगो के अनुसार सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के चक्कर में टेम्पो अनियंत्रित हो गया और ये हादसा हो गया हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और घायल लोगो को नजदीकी स्वास्थय केंद्र भेजा। शमशाद की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया शमशाद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था ।
टैम्पो की गति धीमी होती तो नही होता इतना बड़ा हादसा-
लोगो के अनुसार अगर टैम्पो की गति अधिक न होती तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। अधिक गति होने के कारण ही सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ही अनियंत्रित टैम्पो खान्ती में जा गिरा और हादसा हो गया।
[स्रोत- लवकुश सिंह]