फिर भी

आलम नगर के पास अनियंत्रित होकर पलटा टैम्पो, बाइक मिस्त्री की मौके पर मौत कई घायल

हरदोई- हरदोई जनपद के मझिला थाना क्षेत्र के आलमनगर के पास नहर रोड पर एक अनियंत्रित टैम्पो के पलटने से मोटर साइकिल मिस्त्री की उसके नीचे दबकर मौत हो गई जबकी अन्य लोग घायल हो गये। Accident in hardoiमझिला थाना की मोहल्ला आलम नगर के निवासी शमशाद की मोहल्ले में ही मोटर साइकिल रिपेरिंग की दुकान है शमशाद टैम्पो से मोटर साइकिल के पार्ट लेकर मोहल्ले के ही ऑटो से अपनी दुकान पर लौट रहा था कि तभी नहर रोड किनारे टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे शमशाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टैम्पो में सवार अन्य सवारी घायल हो गये।

[ये भी पढ़े: हरदोई में मासिक बैठक में योगी सेना ने की निकाय चुनाव में भाजपा की हार पर चर्चा]

हादसा लोगो के अनुसार सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के चक्कर में टेम्पो अनियंत्रित हो गया और ये हादसा हो गया हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और घायल लोगो को नजदीकी स्वास्थय केंद्र भेजा। शमशाद की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया शमशाद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था ।

टैम्पो की गति धीमी होती तो नही होता इतना बड़ा हादसा-

लोगो के अनुसार अगर टैम्पो की गति अधिक न होती तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। अधिक गति होने के कारण ही सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ही अनियंत्रित टैम्पो खान्ती में जा गिरा और हादसा हो गया।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version