जिला अध्यक्ष सी एल कैथवार द्वारा बताया गया कि पर्यावरण प्रदूषण द्वारा अनेक बीमारीया उत्त्पन्न हो जाती हैं, जिनके निदान के लिए धन खर्च करना पड़ता है जिससे आर्थिक स्थिति गिरती हैं अगर थोडा ध्यान पर्यावरण की साफ सफाई जल संरक्षण वृक्षारोपण पर दिया जाये तो इन समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है|और आधिकारो एवं कर्तव्यों पर चर्चा की गई तथा पूर्व जिला प्रभारी धर्मराज शुक्ल द्वारा बताया गया कि अपने बच्चों से काम न लेकर उन्हें शिक्षा प्रदान कराये शिक्षित व्यक्ति ही सघर्ष करके अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकता है, व अपने कर्तव्यो का निर्वाहन कर सकता है| ज्ञान के बिना बुराइयों को दूर नहीं किया जा सकता है|
जिला प्रभारी ने बताया कि दहेज प्रथा समाज में फैली हुई एक जटिल समस्या है| जिसके कारण योग्य व्यक्ति को उचित परिवार प्राप्त नहीं होता न जाने कितने लोग इसके कारण कर्जदार हो जाते हैं| जो उनका पूरा जीवन वह कर्ज अदा करने में चला जाता है, इसलिए अपने लडको की शादी में दहेज की मांग न करें और अपने घरके पूर्वजों को उचित सम्मान दे समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करे जब हम सुधरेगे तो जग सुधरेगा खुद सुधरे और लोगों को सुधारने का प्रयास करें जल ही जीवन है इसे व्यर्थ में खर्च न करें मानव सेवा ही परमात्मा की सेवा है पृकृति सुरक्षित हैं तब तक मानव भी शुरच्छित है पृकृति का संरक्षण करे तथा जिला महासचिव ने बताया कि किसी भी विभाग में कोई कार्य के लिए जाये तो अनावश्यक धन न दे क्योंकि सरकार हर एक विभाग के हर कर्मचारी को उसके कार्य करने की तनख्वाह देती है| रिश्वतखोरी बन्द होने से लोगों को उचित न्याय समय से मिल सकता है किसी के साथ यैसा बर्ताव न करें जो आप को स्यंम पर पसंद न हो ।
धर्मराज शुक्ल फिर भी न्यूज़