फिर भी

आदिवासी समाज के लिये महाराष्ट्र नवनिर्माण छात्र सेना ने किया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पालघर महाराष्ट्र नवनिर्माण छात्र सेना के राज्य कार्यकारी सदस्य पंकज वैद्य, अभिजीत फरांदे और मनसैनिक तन्मय बुंदे और समन्वयक मिकील भाटकर और आयोजक तथा विक्रमगढ़ तालुका उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल राष्ट्रपति पालघर मनविसे जिलाअध्यक्ष भावेश चुरी उपाजिलाध्यक्ष धीरज गावड और उनके सहयोगियों ने विक्रमगढ़ में ‘के जी मित्तल आयुर्वेदिक कालेज मुंबई’ के सहयोग से आदिवासी भाइयों के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और दवाएं का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन मनसे के महासचिव और प्रवक्ता और विख्यात कानूनी विशेषज्ञ राजेन्द्र शिरोडकर के हाथों हुआ और मुख्य अतिथि के रूप में मनसे सचिव श्री सचिन दादा मोरे और विशेष आमंत्रित मनसे केबल कंपनी के मुंबई अध्यक्ष श्री मितेश दुवे उपस्थित थे.Health camp in mumbaiलगभग 845 लोगों ने इस शिविर में स्वास्थ्य जांच की, विक्रमगढ़ तालुका की जनसंख्या आदिवासी होंने के कारण कुपोषित बच्चों जनसंख्या बहुत अधिक है, कुपोषित बच्चों की जाँच कर प्रोटीन का वितरण किया, वृद्धो लोगों को युवा और पुरुष की जाँच करके कुपोषितों को औषधि दी गई महिला रोग विशेषगों द्वारा निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरित किए गए, साथ ही जो लोगों को मोतियाबिंद हैं उन्हें मुंबई में ले जाया जाएगा और मुफ्त में उपचार करने की मनसे ने जिम्मेदारी ली आयोजित किये गये शिविर में गरीब परिवारों के आदिवासी लोगों के लिए कपड़े का वितरण भी किया गया.इस अवसर पर मनसे के पूर्व जिलाध्यक्ष कुंदन संखे, मलबार हिल विभाग के अध्यक्ष धनराज नाइक, जिला अध्यक्ष अनंत दलवी, मनविसे उपतालुका अध्यक्ष शिवाजी रेंबाळकर, विशाल जाधव, बोईसर विधानसभा सचिव विजय गांगुर्डे मनविसे तालुकाध्यक्ष धीरज पाटिल, जिला सचिव चेतन संखे उपतालुकाध्यक्ष जलीम तडवी विभाग अध्यक्ष पैट्रिक संखे सुमित्रा हिर्लेकर और पदाधिकारियों और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इस घटना के आयोजन में महत्वपूर्ण हिस्सा तेजस डोडिया, सायली सोनवने अमेय पवार ने दिया. विक्रमगढ़ चिंचपाडा के छत्रपति जूनियर कॉलेज में उल्हासपूर्ण वातावरण में इस कार्यक्रम काआयोजन किया गया था जिसमें लोगोंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

[स्रोत- धनवंत मस्तूद]

Exit mobile version