14 दिसंबर को पीटर इंग्लैंड द्वारा आयोजित मिस्टर इंडिया 2k17 का खिताब इस बार लखनऊ के नवाब जितेश सिंह देव ने अपने नाम कर लिया है. अभिनेत्री कंगना रनोट ने जितेश को मिस्टर इंडिया 2017 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
मिस्टर इंडिया 2017 बनने की इस रेस में 17 प्रतियोगी पहुंचे थे, जहां अभी खजूरिया और पवन राव ने फर्स्ट रनर अप तथा सेकंड रनरअप का खिताब जीता है.
फिनाले में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ बॉक्सर विजेंदर सिंह भी शामिल हुए और विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया. जितेश का कहना है कि वह 20 मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में आप भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने के बाद देव ने कहा की “विश्वास की ताकत आपको हमेशा प्रेरित करती है. मैंने कुछ भी नहीं सोचा था लेकिन हां, मुझे खुद में यकीन था जब मेरा नाम विनर के रूप में पुकारा गया, तब मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा था.“
साथ ही जितेश ने यह भी बताया कि जीतने के साथ उनकी जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती है. मिस्टर वर्ल्ड 2020 प्रतियोगिता में अब और भी कठिन हो गई है.
अभी मैं इस पल का आनंद ले लूं, अगले दिन से ही मेरी एक नयी यात्रा शुरू होने वाली है, अब मुझे इससे कई गुनी ज्यादा मेहनत करनी है ताकि मैं अपनी मंजिल को पा सकूं.
आपको बता दें कि जितेश ने अपनी स्कूली पढ़ाई लखनऊ के मॉनेसरी स्कूल से की है इतना ही नहीं जितेश ने इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग भी की है.
जितेश कहते हैं कि वह मानुषी छिल्लर के बहुत बड़े फैन है और अगर उन्हें मौका मिले तो वह मानुषी छिल्लर को डेट जरूर करना चाहेंगे. जितेश की हॉबीज में ट्रेवलिंग स्विमिंग और एक्टिंग शामिल है. आपको बता दे कि मानुषी छिल्लर 2017 की विश्व सुंदरी का खिताब विजेता हैं.