फिर भी

अजमेर में लोक सभा उपचुनाव

लोक सभा उपचुनाव अजमेर कल दिनांक 29 जनवरी 2018 को अजमेर के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 8:00 बजे से साईं 6:00 बजे तक मतदाताओं ने मतदान किया पूर्व सांसद स्व श्रीमान सांवर लाल जी जाट साहब के निधन होने पर पुनः उपचुनाव किए गए जिसमें अजमेर के विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, दूदू, केकड़ी, किशनगढ़, मसूदा, पुष्कर, नसीराबाद के सारे बुथो पर दिन भर मतदान का होता रहा प्रयोग ।

उपचुनाव में मतदान के साथ चुनाव मैदान में कुल 23 प्रत्याक्षी खड़े हुए जिनका भाग्य ईवीएम में बंद हुआ और अब 1 फरवरी को मतगणना होगी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईवीएम की तकनीकी गड़बड़ी हो शिकायतों को छोड़कर मतदान पूर्णता शांतिपूर्ण सफल रहा जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी मुकाबले की टक्कर देखने को मिली।

भाजपा पार्टी के उम्मीदवार सांवरलाल जाट साहब के सुपुत्र रामसरुप लांबा एवं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रघु शर्मा उम्मीदवार के रूप में मैदान में रहे उपचुनाव में नसीराबाद आंकड़े के तौर पर रहे सबसे आगे जहां पर नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र 71.41% फ़ीसदी वोटिंग की तथा सबसे कम मतदान अजमेर उत्तर विधानसभा में 55.88% बताया गया इसी के साथ लगभग विधानसभा वार मत प्रतिशत अजमेर उत्तर 55.88% अजमेर दक्षिण 59.32% दूदू 67.92% केकड़ी 67.17 % किशनगढ़ 67.14% मसूदा 65.85% पुष्कर 68.31% नसीराबाद 71.41% आँकडा रहा ओर पुर्ण आँकडा 1 फरवरी को सामने आने की सम्भावना है।

मतदाताओं को 1 फरवरी का है इंतजार किसकी चमकेगी भाग्य की लकीरें इस प्रकार का अनुमान मतदाताओं ने अपने सोशल मीडिया पर बढ़ाया हालांकि मतदाताओं को यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि किसकी बनेगी सरकार इसलिए ना तो पार्टी कार्यकर्ताओं खुशियां मनाई और नहीं उदासीन में रहे सबको 1 फरवरी का इंतजार है।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version