फिर भी

लाइव: 10 साल नहीं, गुरमीत राम रहीम को कुल 20 साल की सजा सुनाई, दो साध्वियों से रेप में अलग-अलग सजा

माना जा रहा है कि राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए राम रहीम को काम से काम 10 साल तक की सजा मिल सकती है. सजा के ऐलान के मद्देनजर सूबे में सुरक्षा बंदोबस्त सख्त कर दिया गया है. खास बात ये है कि सीबीआई न्यायाधीश जगदीप सिंह को हवाई मार्ग यानी हेलिकॉप्टर से रोहतक जिला जेल में ले जाया जा रहा है.

[Updated : 7:10]

गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दो साध्वियों से रेप के मामले में अलग-अलग 10-10 साल की सजा सुनाई है

[Updated : 3:48]

जज ने गुरमीत राम रहीम सिंह पर जुर्माना (50 हजार, 10 हजार और 5 हजार) भी लगाया गया है.

[Updated : 3:28]

गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है, धारा 376, 511 और 506 के तहत हुई सजा

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को आज 15 साल पुराने साध्वी रेप केस में सजा सुनाई जाने वाली हैं. आज रोहतक जेल में ही जज राम रहीम को दोपहर 2.30 बजे सजा सुनाएंगे. और सीबीआई की विशेष अदालत रोहतक जेल में बने विशेष कोर्ट में गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाएगी. रोहतक जेल में ही कोर्ट रूम बनाया गया है.

माना जा रहा है कि राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए और राम रहीम काम से काम 10 साल तक की सजा मिल सकती है. सजा के ऐलान के मद्देनजर सूबे में सुरक्षा बंदोबस्त सख्त किया गया है. वहीं रोहतक जिला जेल के चारों ओर कई चरणों की सुरक्षा घेरेबंदी की गई है. और खास बात ये है कि सीबीआई न्यायाधीश जगदीप सिंह को हवाई मार्ग यानी हेलिकॉप्टर से रोहतक जिला जेल में ले जाया जा रहा है.

Exit mobile version