फिर भी

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

युवा शक्ति को अपनी आंतरिक बुराइयों से लोहा लेना होगा तभी उनके नेतृत्व क्षमता का विकास हो सकता है यह बात श्री शांतिवीर जैन गुरुकुल जोबनेर में नेहरू युवा केंद्र जयपुर के तत्वावधान में आयोजित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण सांसद सेवा केंद्र के प्रतिनिधि अजय कुमार शर्मा ने कही जिला युवा समन्वयक महेश कुमार शर्मा पूर्व निर्देशक एस एस शर्मा ने युवाओं को सक्रिय भागीदारी के साथ समाज में रचनात्मक कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि कार्यक्रम में झोटवाड़ा पर क्षेत्र के 65 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इससे पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हंसराज खटावलिया ने युवा मंडल सशक्तिकरण व गठन के साथ पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में युवाओं को अवगत करवाया तथा यूनाइटेड नेशन ऑनलाइन वालंटियर नवरतन सैन ने नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों के साथ नेहरू युवा केंद्र संगठन परिचय एवं संस्थापना के बारे में बताया।

तत्पश्चात अविनाश चौधरी कुलदीप वर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किए स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद स्वामी ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर युवाओं ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण कर युवाओं को प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए संकल्प लिया और प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

आंतरिक बुराइयों से लड़कर ही हो सकता है विकास – शर्मा

Exit mobile version