बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस ने एक है लारा दत्ता. इन्होने अपने अभिनय से अपने फैन्स का दिल जीत कर एक नया मुकाम भी हासिल किया है. सुष्मिता सेन के बाद लारा दत्ता दूसरी मिस यूनिवर्स भारतीय महिला बनी. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल वर्ष 1995 में की. इसके बाद वर्ष 2000 में लारा ने मिस यूनिवर्स के ख़िताब को अपना बना लिया. लारा दत्ता का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में हुआ था. इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड में अपना कदम रखकर कि जी हाँ उनकी पहली फिल्म ‘अंदाज’ थी. जिसमे अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखने में भी कामयाब रही. इस फिल्म में लारा दत्ता ने अक्षय के अपोजिट किरदार निभाया था. इसके बाद लारा ने फिल्म ‘मस्ती’ में काम किया. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा साल 2005 में आई फिल्म ‘नो एंट्री’ में लारा ने अनिल कपूर की पत्नी बनकर लोगों को अपनी तरफ खीच लिया और यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद लारा ने कई फिल्मों में कम किया है.
एक नजर लारा दुत्ता की लाइफ पर भी डाले तो लारा ने मॉडल केली दोरजी को करीब आठ साल तक एक दुसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. इसी दौरान लारा ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब भी जीता था. लेकिन साल 2007 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद लारा दत्ता का नाम डीनो मोरिया के साथ जोड़ा जाने लगा करीब एक साल तक दोनों ने एक दुसरे को डेट भी किया. इसके बाद लारा की मुलाकात मशहूर टेनिस स्टार महेश भूपति से हुई और साल 2010 में दोनों ने सगाई करने के बाद साल 2011 में शादी का फैसला भी ले लिया. जनवरी साल 2012 में लारा ने एक खुबसूरत बेटी सायरा को जन्म भी दिया. बेटी को जन्म देने के बाद लारा दत्ता ने फिल्मों से थोडा ब्रेक ले लिया.
इसके बाद लारा दत्ता ने दुबारा बॉलीवुड में फिल्म ‘डेविड’ से कमबेक किया, अक्षय के साथ साल 2015 में ‘सिंह इज ब्लींग’ में भी काम किया, लारा को आखिरी बार साल 2016 में आई फिल्म ‘फितूर’ में देखा गया था, इस फिल्म में उनके साथ तब्बू, कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर थे. हमारी तरफ से लारा दत्ता को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.