फिर भी

चारा घोटाला के चौथे मामले में भी लालू यादव दोषी करार, 22 मार्च को हो सकता है सजा का ऐलान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चौथे चारा घोटाला मामले में भी दोषी करार दिए गए हैं. दुमका कोषागार से जुड़े केस में सोमवार को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव सहित 19 आरोपियों को दोषी करार दिया हालांकि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित 12 आरोपियों को बरी कर दिया गया है.Lalu prashad yadavआपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को पेश होने के लिए कहा था मगर सोमवार को लालू के जेल से कोर्ट पहुंचने से पहले ही उनके खिलाफ फैसला सुना दिया गया. फिलहाल अभी सजा का ऐलान नहीं किया गया है और कोर्ट से लालू को फिर अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनकी तबीयत होने के चलते वह पहले से भर्ती थे.

कौन-कौन पाया गया है दोषी

अजीत कुमार वर्मा, आनंद कुमार सिंह, नंद किशोर, महेंद्र सिंह वेदी, राज कुमार, राजा राम, रघुनंदन प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, फूलचंद और सरमेंद्र दास को दोषी पाया गया है.

कौन हुआ है बरी

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के अलावा एमसी सुवर्णो, ध्रुव भगत, अधीप चंद, जगदीश शर्मा, महेश प्रसाद, आरके राणा को बरी कर दिया गया है.

सजा का कब होगा ऐलान

सीबीआई के वकील के अनुसार दुमका केस में 12 लोगों को तो रिहा कर दिया गया है जबकि लालू प्रसाद यादव सहित 19 लोग जो दोषी पाए गए हैं उनकी सजा का ऐलान अभी नहीं हुआ है. कोर्ट का कहना है कि 21, 22 और 23 मार्च को सजा पर बहस की जाएगी और हर दिन 6-6 दोषियों को सजा सुनाई जाएगी जिसमें लालू प्रसाद यादव की सजा 22 मार्च को सुनाई जा सकती है.

Exit mobile version